संबंधित खबरें
Video:खुलेआम हथियार लहराकर सरकार को ललकारते नजर आए कुकी विद्रोही, डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में घुस दी खुली चुनौती
हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने
भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?
घने कोहरे की चादर से ढक गया देश, शीतलहर का डबल डोज, मौसम का हाल हुआ बेहाल, जाने वेदर अपडेट
बिना मां बाप की सहमती से बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, वरना लगेगा ऐसा जुर्माना कि भरते-भरते बीत जाएंगी सात पुश्तें
भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sameer Wankhede caste controversy: बीते दिनों क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से ही वह चर्चा में हैं। आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
मंत्री नवाब मलिक हर दिन वानखेड़े पर नए आरोपों को झड़ी लगा रहे हैं। बुधवार की सुबह ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर साझा की है और इस मामले में वानखेड़े का निकाह पढ़वाने वाले काजी भी सामने आ गए हैं। समीर वानखेड़े ने क्रांति रेडकर से शादी की है, जो पेशे से एक्ट्रेस हैं।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बाद काजी ने भी वानखेड़े को झूठा बताते हुए कहा है कि निकाहनामे में उर्दू भाषा में किए गए हस्ताक्षर समीर वानखेड़े के ही हैं। शरीयत के हिसाब से गैर मुस्लिम व्यक्ति शादी नहीं कर सकता। जब समीर मेरे पास आए थे तो उन्होंने खुद को और अपने पिता को मुसलमान बताया था इसके बाद ही उनका निकाह पढ़वाया गया था।
मुजम्मिल अहमद नाम के काजी ने दावा करते हुए कहा है कि मैंने ही साल 2006 में समीर दाऊद वानखेड़े का निकाह पढ़वाया था। निकाह के वक्त समीन वानखेड़े मुसलमान थे इसलिए मैंने वानखेड़े का निकाह करवाया था, मैं किसी भी गैर मुस्लिम का निकाह नहीं करवाता।
काजी ने आगे बताते हुए कहा कि समीर अगर हिंदू नाम बताते तो उनका निकाह ही नहीं होता। हजारों लोग उनके निकाह की दावत में आए थे, उनके परिवार को सब लोग मुस्लिम समझते थे। अगर वो मुस्लिम नहीं होते तो हमारे दीन में निकाह ही नहीं होता। समीर वानखेड़े जो विशेष विवाह अधिनियम की बात कर रहे हैं वह गलत है।
समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा था कि मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। हम दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं जिन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.