India News ( इंडिया ), Sanatan Dharma controversy: सनातन धर्म के लोकर DMK नेता उदयनिधि स्टलिन के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेताओं को तथ्यों के अधार पर खुल कर बोले की छूट दी थी। अब इसे लेकर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम के स्टालिन ने पलटवार करते हुए अपनी पार्टियों के नेताओं के लिए के खास ट्विट किया और बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने ट्विट करते हुए पार्टी के नेताओं के सलहा दी कि वो बीजेपी से मणिपुर हिंसा, अडानी हिंडनबर्ग और CAG रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछे।
उन्होंने सनातन धर्म पर चल रहे विवाद को लेकर लिखा कि “जबकि प्रधान मंत्री आम आदमी को प्रभावित करने वाले रोजमर्रा के मुद्दों पर चुप रहते हैं, उनका मंत्रिमंडल झूठी बातें फैलाकर और कुछ मीडिया आउटलेट्स के समर्थन से इसे बढ़ावा देकर सनातनधर्म पर ध्यान केंद्रित करता है। मैं अपने डीएमके नेताओं और कैडर से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की ध्यान भटकाने वाली रणनीति पर प्रतिक्रिया न करें।
उन्होंने आगे लिखा कि, “भाजपा की 9 साल की विफलताओं को उजागर करने के साथ-साथ, मणिपुर हिंसा, अडानी हिंडनबर्ग और CAG रिपोर्ट में 7.50 लाख करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि और अन्य जरूरी मुद्दों पर भाजपा से सवाल पूछना जारी रखेंगे। हम सवाल पूछते रहेंगे। और INDIA गठबंधन भी ऐसा ही करेगा,”
बता दें कि ये पूरा विवाद उस वक्त शुरु हुआ जब तमिलाडू सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी कि थी। उन्होंने सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ बताया था। इसके अलावा उन्होंने सनातन को खत्म करने की बात करते हुए धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से की थी। वहीं इस बाद एक अन्य DMK नेता ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उदयनिधि स्टालिन का समर्थन किया और सनातन की तुलना HIV से की।
उदयनिधि स्टलिन के इस बयान को बीजेपी गठबंधन के साथ जोड़ रही है। बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली जी-20 से पहले अपने मंत्रियों की खास बैठक में इस बात को लेकर पार्टी के सभी नेताओं को खुल कर बोलने की छूट दी। उन्होंने कहा कि सनातन पर विवादित टिप्पणी करने वाले सभी नेताओं का खुल कर विरोध किया जाऐ और तथ्यों पर आधारित अपनी बात रखी जाएं।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…