होम / Sanatan Dharma controversy: सनातन को लेकर विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी के हमले के बाद क्या बोले कांग्रेस के नेता?

Sanatan Dharma controversy: सनातन को लेकर विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी के हमले के बाद क्या बोले कांग्रेस के नेता?

Mudit Goswami • LAST UPDATED : September 14, 2023, 9:05 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज), Sanatan Dharma controversy: सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी पर पीएम मोदी ने पूरे विपक्षी दल को एक साथ लेते हुए जोर दार हमला किया। पीएम ने इस मामले में पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश की एक रैली में विपक्ष पर सनातन धर्म खत्म करने का आरोप लगाया। अब इस मामले में विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।

नरम पड़े प्रियांक खरगे

प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा सनातन धर्म 3500 से अधिक वर्षों से जीवित है और अगले 3,500 वर्षों तक जीवित रहेगा। इसके लिए किसी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है।”

PM मोदी के बयान पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया

PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने जवाब देते हुए कहा किहमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है। गठबंधन के किसी साथी के अपने विचार हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने अगर कुछ कहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बनाए हुए संविधान का मुल्य खत्म हो जाएगा। इसी तरह DMK का तमिलनाडु में एक स्थान हैं और हमें ये नहीं मानना चाहिए कि हम जिसका पालन करेंगे उसका अन्य लोग भी पालन करेंगे।”

विपक्ष पर सनातन को लेकर किया हमला

पीएम मोदी ने कहा कि जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है।  पीएम ने कहा कि इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। INDI गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है। INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो।”

ये भी पढ़ें –

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT