India News (इंडिया न्यूज), Sanghmitra Maurya News : इन दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) संकटों से घिरी हुई हैं। संघमित्रा बदायूं से बीजेपी सांसद हैं। जिनपर पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। खबरों के अनुसार उनपर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने, मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने के साथ- साथ- 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग (Election Commission) को दिए हलफनामे में खुद को अविवाहित बता झूठ कहने का भी आरोप लगाया गया है। अब उनके खिलाफ एक और आरोप लगाया गया है। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
इस पूरे मामले को कोर्ट तक ले जाने वाले शख्स का नाम लखनऊ के रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार है। जिन्होनें स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य समेत 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली है। अदालत में दीपक ने दावा करते हुए कहा है कि संघमित्रा से उनकी शादी हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि संघमित्रा ने बिना पहली शादी से तलाक दिए, दूसरी शादी कर ली।’
बता दें कि इस मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में हो रही है। कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य सहित 5 लोगों को तलब किया है। जिसकी अगली सुनवाई 6 जनवरी 2024 को होने वाली है।
संघमित्रा मौर्य पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुए हैं;
अन्य आरोपियों पर
इस मामले में संघमित्रा मौर्य के साथ उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, मां शिवा मौर्य और भाई उत्कृष्ट मौर्य समेत अन्य लोगों पर आरोप दर्ज है। बता दें कि अभी तक इस मामले में संघमित्रा मौर्य ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:-
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…