India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Raut News: तमिलनाडू में बीजेपी झटका देते हुए AIADMK ने NDA गठबंधन से अपना नाता पूरी तरह तोड़ दिया। अब ऐसे में विपक्षी दलों के बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने AIADMK के फैसले के बाद BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “जब हमने INDIA का गठन किया तब भाजपा को NDA की याद आई।
सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि तब तक ‘अकेला मोदी काफी है।’ चल रहा था। जब INDIA का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर NDA है। जिस NDA में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह NDA कमजोर है।
उन्होंने अपनी पार्टी शिवसेना और अकाली दल का नाम लेते हुए कहा कि NDA की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे। हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे। सिर्फ AIADMK ही नहीं अभी और पार्टी भी टूटेंगी। 2024 तक भाजपा भी टूटेगी।”
बता दें कि सोमवार को तमिलनाडू की प्रमुख पार्टियों में से एक AIADMK ने NDA के गठबंधन से सभी संबंध तोड़ दिए। इस दौरान AIADMK के नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि, “AIADMK ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। AIADMK आज से भाजपा और एनडीए गठबंधन से सभी संबंध तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का राज्य नेतृत्व लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे जनरल के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।” पिछले एक साल से सचिव ईपीएस और हमारे कैडर।
कुछ दिन पहले पार्टी के नेता के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नई दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की गई थी। इस मीटिंग के बादपार्टी छोड़ने का यह कदम उठाया गया है। जानकारों की माने तो मीटिंग के दौरान उन्होंने नड्डा को भगवा पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई की राजनीति की आक्रामक शैली से राज्य की जमीनी स्थिति बिगड़ने के बारे में अवगत कराया था।
ये भी पढ़े-
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…