होम / देश / Sanjay Raut On BJP: जहां-जहां भाजपा पार्टी तोड़ सकती है, 2024 तक तोड़ने की कोशिश करेगी: संजय राउत

Sanjay Raut On BJP: जहां-जहां भाजपा पार्टी तोड़ सकती है, 2024 तक तोड़ने की कोशिश करेगी: संजय राउत

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : July 3, 2023, 7:20 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sanjay Raut On BJP: जहां-जहां भाजपा पार्टी तोड़ सकती है, 2024 तक तोड़ने की कोशिश करेगी: संजय राउत

Sanjay Raut

India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Raut On BJP: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। अजित पवार रविवार (2 जुलाई) को डिप्टी सीएम की सपथ लेकर NDA में शामिल हो गए। बता दें उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि जहां-जहां भाजपा पार्टी तोड़ सकती है, 2024 तक तोड़ने की कोशिश करेगी। ED, CBI, IT, ताकत का खेल चल रहा है। शरद पवार हमेशा लोगों के बीच रहने वाले नेता हैं, 2-4 लोग तोड़ने से पार्टी नहीं टूटती।

महाराष्ट्र की राजनीति पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से शिवसेना को तोड़ा। शिवसेना में आधा दर्जन से अधिक नेता थे जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही थी। सभी लोग उनके(भाजपा) साथ गए तो अब जांच बंद हो गई। अभी कुछ दिन पहले ही NCP के नेता के घर छापा पड़ा, वो जैसे ही NCP छोड़कर आए तो उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल गई।

बता दें अजित पवार के एनसीपी विधायकों को तोड़कर एनडीए में शामिल होने का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा था। इस बारे में चुनाव आयोग को भी एक ईमेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार के NCP में शामिल होने से विपक्षी एकता चकनाचूर! 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT