India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Raut: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर बीजेपी पर हमाला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि देश में 80 फीसदी हिंदू हैं। इसका मतलब है कि देश पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू बहुसख्यक है तो, यहां का हिंदू कैसे खतरे में आ सकता है।

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा, “लेकिन भारतीय जनता पार्टी बार-बार जब भी चुनाव आते हैं तो हिंदू- मस्लिम दंगे कराते हैं।” उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस की सरकार थी तो उनका नारा था की हिंदू खतरे में है, अब आपकी (बीजेपी) सरकार है, फिर भी आप कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में है, तब आप इस्तिफा दे दिजिए।”

 

कमलनाथ ने क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ‘हिंदू राष्ट्र’ की वकालत करने के सवाल पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार को आंकड़े बताते हुए कहा, ‘देश में 82 फीसदी लोग हिंदू हैं….जब किसी देश में इतने ज्यादा प्रतिशत में हिंदू हैं तो क्या यह कहने की जरूरत है या यह बहस का विषय भी है कि यह ‘हिंदू राष्ट्र’ है?”

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Flying Kiss Case: राहुल गांधी की मुश्किलें फिर से बढ़ी, फ्लाइंग किस मामले में 22 बीजेपी महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से की शिकायत