India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh Suspension: राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रीयपति जगदीप धनखड़ द्वारा आप सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र से निलंबित करने पर आप संसद राघव चड्डा ने इसे लोकतंत्र की भावना के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया। यह सही नहीं है, यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। सदन स्थगित होने के बाद, हम सभापति के पास गए और उनसे इस निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया… बीएसी की बैठक के दौरान भी, हम सभी बाहर चले गए क्योंकि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही थी। सभापति को सांसदों से बात करनी चाहिए। और स्वस्थ चर्चा करनी चाहिए।”
गौरतलब है कि संदन में मणिपुर हिंसा कर चर्चा को लेकर लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष इस मामले में सरकार से प्रधानमंत्री द्वारा विस्तित चर्चा की मांग में अड़ी है, वहीं सरकार इस मामले पर गृहमंत्री द्वारा अल्प चर्चा के लिए बोल रही है।
बता दें मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि राज्यसभा में जब कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल जवाब कर रहे थे। तभी आप सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने आकर जोर जोर से बोल रहे थे। वहीं, जगदीप धनखड़ उन्हें सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…