India News (इंडिया न्यूज),Parliament Attack Anniversary : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार यानी 13 दिसंबर को संसद पर कायराना आतंकवादी हमले की बरसी है। 2001 में आज ही के दिन यानि 13 दिसंबर की सुबह आतंकवादियों ने लोकतंत्र की दहलीज तक पहुंचकर हमला किया था। पांच आतंकवादियों ने संसद भवन (अब संविधान भवन) की सुरक्षा में सेंध लगा दी थी और वे भीतर घुस आए थे। लेकिन जब तक वे लोकतंत्र की मंदिर पर हमला करता उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें मौत का घाट उतार दिया। हमले दौरान दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद के दो सुरक्षाकर्मी और एक माली शहीद हो गए थे। उन्हें आज दोनो सदनों के सभी सांसदों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
आज देश उन नौ लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है जो 22 साल पहले संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। संसद के दोनों सदनों में जहां शहीदों को याद किया गया, वहीं संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।
संसद हमले के 22 साल पूरे होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद में एकत्र हुए।
संसद हमले के 22 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ संसद भवन में शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की।
संसद हमले के 22 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अन्य नेताओं ने संसद भवन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…