होम / देश / सऊदी अरब में जिस बेटे को सुनाई गई सजा-ए-माैत, उसकी कमाई से चलता था UP का ये घर, जानें क्या था जैद का कसूर?

सऊदी अरब में जिस बेटे को सुनाई गई सजा-ए-माैत, उसकी कमाई से चलता था UP का ये घर, जानें क्या था जैद का कसूर?

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : December 6, 2024, 10:13 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सऊदी अरब में जिस बेटे को सुनाई गई सजा-ए-माैत, उसकी कमाई से चलता था UP का ये घर, जानें क्या था जैद का कसूर?

Saudi Arabia Death Penalty: सऊदी अरब में जिस बेटे को सुनाई गई सजा-ए-माैत

India News (इंडिया न्यूज), Saudi Arabia Death Penalty: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मुंडाली निवासी जैद के घर जब पुलिसकर्मी एक पत्र लेकर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस पत्र में ऐसा क्या लिखा था कि जिसने भी इसे पढ़ा उसकी आंखें नम हो गईं। उन्हें हर रोज सऊदी अरब के जेद्दा में रह रहे अपने बेटे की चिंता सता रही थी, लेकिन घर विदेश में रह रहे बेटे की कमाई से ही चलता है। ऐसे में बेटे से मोबाइल पर बात कर परिजनों के दिल को सुकून मिला। लेकिन जो खबर मिली उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

दरअसल, पुलिस ने जैद के घर एक नोटिस भिजवाया। इस नोटिस में लिखा है कि उनके बेटे को सऊदी में मौत की सजा सुनाई गई है, अगर वे अपनी गुहार लगाना चाहते हैं तो सऊदी अरब के गृह मंत्रालय और कोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।

बेटे की याद सो नहीं पा रहे परिजन

बता दें कि, एक तरफ परिजन इस नोटिस को पढ़कर सो नहीं पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने बेटे की जान की चिंता सता रही है। मेरठ के जैद (26) को मादक पदार्थ तस्करी के जुर्म में सऊदी अरब के जेद्दा में मौत की सजा सुनाई गई है। वह वर्ष 2022 में मुंडाली क्षेत्र के रचौती गांव से कार चलाने गया था। 15 जनवरी 2023 से वह वहां जेल में है। दरअसल, जैद के परिवार से जुड़े गुलजार ने बताया कि जैद के छह भाई-बहन हैं। जैद दूसरे नंबर का है। उसकी शादी नहीं हुई है। वह ड्राइवर है। पिछले साल जनवरी में उसे वहां पकड़ा गया था। वहां उसके पास से नशीले पदार्थ बरामद होने की जानकारी मिली थी। तभी से उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा था।

बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार देख भड़का आर्मी का जवान, सरकार से कर दी बड़ी मांग, अब क्या PM मोदी उठाएंगे कोई कड़ा कदम?

वहीं 2 दिसंबर को रात मुंडाली थाने की पुलिस जैद के घर आई और नोटिस दिया। परिवार को 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है कि वह इस मामले में पैरवी कर सकते हैं। गुलजार ने बताया कि उसका अच्छा परिवार है।

पिता ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई

दरअसल, जैद के पिता जुबेर किसान हैं और उसका एक और भाई भी सऊदी में काम करता है। जब से उसके परिवार को फांसी की सजा के बारे में पता चला है, वे काफी परेशान हैं। हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इस मामले में हम किस तरह से पैरवी कर सकते हैं। यह मामला फिलहाल सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से मंजूरी की प्रक्रिया में है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मुंडाली थाने की पुलिस ने जैद के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

फिलहाल जैद के परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जैद के पिता जुबैर ने बताया कि उनके अनुरोध पर भारत सरकार ने सऊदी अरब सरकार को जैद की माफी के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है। फिलहाल अन्य कोई जानकारी नहीं है। जैद के परिवार के लोग डीएम से मिलने आए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। पिता का कहना है कि बेटा जेद्दा में पुलिसकर्मी की गाड़ी चलाता था।

नंबर वन बना RBI, इस मामले में पूरी दुनिया को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड, अब हर तरफ हो रहा भारतीय बैंक का जय-जयकार

Tags:

death penaltydeath penalty in saudi arabiadrug smugglingIndia newsindianewslatest india newsMecca medinamundaliNewsindiaSaudi Arabia Death Penaltytoday india newsUP NewsUttar Pradesh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT