India News (इंडिया न्यूज़), SBI Alert: वित्त वर्ष 2023-24 के समाप्त होने के साथ, आज (1 अप्रैल) से वित्त वर्ष 2024-25 का शुभारंभ हो चुका है। इस बीच में भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग समेत कई सेवाओं को कुछ देर के लिए बंद कर दी जाएंगी। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए दी। बैंक ने कहा है कि इनमें योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सेवा शामिल हैं। जो दोपहर 12:20 से लेकर 03:20 बजे तक स्थगित रहेगी। परंतु, इस दौरान एसबीआई की यूपीआई लाइट और एटीएम सेवा सुचारु रूप से चलती रहेंगी।
बता दें कि, अब एसबीआई ने बताया कि बीते वित्त वर्ष (2023-24) की क्लोजिंग की प्रक्रिया पूरी करने के चलते ये कदम उठाया है। इसके साथ ही ये भी बता दिया कि दोपहर 3 बजे के बाद सभी सुविधा और सेवा शरू हो जाएंगी। वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों से कहा कि 1 अप्रैल, 2024 को मनी ट्रांसफर सुविधा सेवा में नहीं रहेगी। इसकी वजह से तन्ख्वा और दूसरी पेमेंट्स में देरी हो सकती है।
बता दें कि, यूपीआई लाइट एक नई तरह की पेमेंट सुविधा है, जिसमें एनपीसीआई कॉमन लाइब्रेरी के अनुसार 500 रुपए से कम की लेनदेन इसके जरिए पूरी हो जाती है। वित्त वर्ष 2023-24 के खत्म होने पर क्लोजिंग की प्रक्रिया के पूरी होने पर दूसरे कई बैंक अपनी सुविधा को बंद कर देंगे। दरअसल, भारत के दूसरे कई राज्यों में 1 अप्रैल, 2024 को बैंक बंद रहेंगे। इसके लिए सभी ने वित्त-वर्ष की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज का समय अपने ग्राहकों से मांगते हुए यह कदम उठाया है।
PM Modi RBI Event: RBI को लेकर पीएम मोदी ने बताया प्लान, सरकार में आते करेंगे ये काम
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…
Israel Gaza War: गाजा में कई इजराइली सैनिक मारे गए हैं और अब वहां सैनिकों…