India News (इंडिया न्यूज), Anand Mohan Singh, पटना: बिहार के पूर्व बाहुबली आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर आज सोमवार, 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बिहार सरकार पर आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार निशाना साधा जा रहा है। एक ओर इस रिहाई से नीतीश कुमार और लालू यादव की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया का परिवार भी आनंद मोहन सिंह की रिहाई से खुश नहीं है।
जी कृष्णैया की पत्नी ने दायर की याचिका
बता दें कि इस मामले को लेकर जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। दायर की गई याचिका में आनंद मोहन को वापस से जेल भेजने की मांग की गई है। अदालत ने उनकी इस याचिका को स्वीकार कर लिया था। आज सोमवार, 8 मई को इस याचिका पर सुनवाई होनी है। याचिका से पहले उमा देवी ने कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई इसलिए की गई है कि उन्हें वोट मिल सके। इसके साथ ही वह नीतीश कुमार से भी अपील कर चुकी हैं कि इस फैसले को जल्द से जल्द रद्द किया जाए।
27 अप्रैल को हुई थी रिहाई
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को ही बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हुई थी। वह सहरसा जेल में बंद थे। आनंद मोहन की रिहाई सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुई थी। हालांकि वह जेल से बाहर कब भेजे गए। ये किसी ने भी नहीं देखा था। जेल के बाहर खड़ी मीडिया और समर्थक के पहुंचने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि 6:15 पर ही वह जेल से रिहा कर दिए गए थे।
Also Read: कानपुर में यूपी ATS ने 6 रोहिंग्या सहित 8 लोगों को किया अरेस्ट, दिल्ली से जम्मू भेजने की थी योजना