India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के 12 दिन हो गए। अब हालात सामान्य होने की ओर बढ़ रहे है। आज से स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान के खोला जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल कर दी गई। हालांकि बैंक और एटीएम खुलने का समय पांच घंटे रखा गया है। यह सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने धारा-144 के नए आदेश जारी किए हैं।
दूसरे जुम्मे की नमाज
नूंह में हुई हिंसा के 12 दिन हो चुके है। हिंसा के बाद आज दूसरी जुमे की नमाज है। नूंह के अलावा गुरुग्राम में भी भारी सुरक्षा तैनात की गई है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई पाबंदी नहीं है। मुस्लिम समाज के लोग पहले की तरह की अपनी जुम्मे की नमाज पढ़ सकते है। गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने कहा कि खुद मुस्लिम समाज अपनी मर्जी से कोई फैसला लेता है तो वो उनकी अपनी मर्जी है। बता दें कि बीते जुम्मे की नमाज के दिन मुस्लिम समाज ने खुद ही फैसला लिया था कि घरों में ही वो नमाज पढ़ेंगे।
153 एफआईआर दर्ज
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने अब तक कुल 153 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बीते दो दिनों में 11 नई एफआईआर दर्ज की गई। वहीं अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 111 लोगों को हिरासत में लिया गया है। नूंह हिंसा के बाद गुरूग्राम में सोहना समेत पटौदी और गुरुग्राम शहर के अंदर जो हिंसा घटनाएं हुई थी उसके मामले भी इसमें शामिल है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही हैं। हिंसा के किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
दो के साथ एनकाउंटर
31 जुलाई की नूंह हिंसा में शामिल 2 दंगाई राजस्थान के रास्ते तावड़ू से होते 10 अगस्त को नूंह आ रहे हैं। इसका पता चलते ही CIA स्टाफ की टीम उनके पीछे लग गई। जब उन्हें तावड़ू के पहाड़ी इलाके में रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें एक दंगाई को गोली लग गई। जिसके बाद दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने जख्मी दंगाई को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े-
- सुनील जाखड़ ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, अबोहर नगर निगम में कांग्रेस के सभी पार्षद भाजपा में शामिल
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जल्द ही बनेगी फिल्म,धूम फिल्म के निर्देशक बोले…इसी महीने शुरू होगी शूटिंग