India News (इंडिया न्यूज़), Scientist Kills Daughter: हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रोफेसर पिता ने अपनी इकलौती बेटी का गला सर्जिकल ब्लेड से काट दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद प्रोफेसर ने खुद के पेट और हाथ पर चाकू से वार कर आत्महत्या भी कर ली। आपको बता दें कि मृतक की पहचान संदीप गोयल (35) के रूप में हुई है, जो हिसार में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। गोयल और उनका परिवार काफी समय से यूनिवर्सिटी कैंपस में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, मृतकों का गला कटा हुआ पाया गया और उनके शव गोयल के कार्यालय से बरामद किए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUWAS) के प्रो. रविवार की शाम करीब 5 बजे संदीप गोयल ने अपने ऑफिस में सर्जिकल ब्लेड और चाकू से अपनी बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद के पेट और हाथ पर चाकू से वार कर आत्महत्या भी कर ली। पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे। फिर भी पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े-WPL 2024 में छाया फेमस सेलेब्स का खुमार, महिला क्रिकेटर को किया सपोर्ट
बता दें कि, मूल रूप से नरवाना निवासी डॉ. संदीप गोयल ने अपनी पत्नी नीतू और आठ साल की इकलौती बेटी साइना के साथ लुवास के ओल्ड कैंपस स्थित सरकारी क्वार्टर में साथ में रहते थे। रविवार शाम करीब चार बजे वह बेटी को दुकान ले जाने की बात कहकर निकला था। करीब एक घंटे बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी और मां ने फोन किया। फोन रिसीव नहीं होने पर सास-बहू उसे ढूंढते हुए ऑफिस पहुंचीं। कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पिता-पुत्री खून से लथपथ पड़े थे।
ये भी पढ़े-Robert Downey Jr ने Oppenheimer के लिए जीता ऑस्कर, इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…