Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस शिकंजा कसने के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि इससे पहले खबर मिली थी कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फरार हैं।
पंजाब पुलिस ने बताया कि इस राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक इस मामले में एक 315 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर, 12 बोर की 7 राइफल और कई कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस समेत 9 हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच सहित 3 मामलों में केस दर्ज किया है। इन्हीं मामलों के चलते ये कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी बीच पंजाब के कई इलाकों में कल रविवार, 19 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
अमृतपाल सिंह ने पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ उपद्रव मचाया था। जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था। इससे पहले आज शनिवार को अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पुलिस ने दो गाड़ियां भी पकड़ ली हैं। मोहाली, पटियाला, मोगा जिले में भी कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगती पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के अरेस्ट होने की खबरें आने के बाद उसके समर्थकों ने आनंदपुर साहिब में ऊना-चंडीगढ़ मार्ग, मोहाली में एयरपोर्ट रोड और बरनाला-फरीदकोट हाईवे पर जाम लगा दिया था। वहीं अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा के पास भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
Also Read: श्री मुक्तसर साहिब में लागू धारा 144, ‘ऑपरेशन अमृतपाल’ के बाद खालसा वहीर यात्रा रद्द
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…