Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस शिकंजा कसने के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि इससे पहले खबर मिली थी कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फरार हैं।

पुलिस ने बरामद किए कई हथियार और जिंदा कारतूस

पंजाब पुलिस ने बताया कि इस राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक इस मामले में एक 315 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर, 12 बोर की 7 राइफल और कई कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस समेत 9 हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच सहित 3 मामलों में केस दर्ज किया है। इन्हीं मामलों के चलते ये कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी बीच पंजाब के कई इलाकों में कल रविवार, 19 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू

अमृतपाल सिंह ने पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ उपद्रव मचाया था। जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था। इससे पहले आज शनिवार को अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पुलिस ने दो गाड़ियां भी पकड़ ली हैं। मोहाली, पटियाला, मोगा जिले में भी कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

जम्मू और हिमाचल से लगी पंजाब सीमा सील

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगती पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के अरेस्ट होने की खबरें आने के बाद उसके समर्थकों ने आनंदपुर साहिब में ऊना-चंडीगढ़ मार्ग, मोहाली में एयरपोर्ट रोड और बरनाला-फरीदकोट हाईवे पर जाम लगा दिया था। वहीं अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा के पास भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Also Read: श्री मुक्तसर साहिब में लागू धारा 144, ‘ऑपरेशन अमृतपाल’ के बाद खालसा वहीर यात्रा रद्द

Also Read: ‘मैं कानून मंत्री के साथ उलझना नहीं चाहता क्योंकि हमारी…’, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया फैसलों पर सरकार का दबाव नहीं