Live
Search
Home > देश > बांग्लादेश चुनाव से पहले सुरक्षा चिंता, भारत ने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाया

बांग्लादेश चुनाव से पहले सुरक्षा चिंता, भारत ने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाया

Indian diplomats in Bangladesh: भारत ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बांगलादेश को "नॉन फैमिली पोस्टिंग" घोषित किया है. और अपने राजनयिको और अधिकारियों को वापस बुलाया है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 21, 2026 08:02:41 IST

Mobile Ads 1x1

Indian diplomats in Bangladesh: बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को संसदीय चुनाव होने वाले हैं. और इसके कुछ ही सप्ताह पहले सुरक्षा और राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच भारत ने एक सतर्क पहल किया है. भारतीय सरकार ने अपने बांग्लादेश में तैनात राजनयिकों और अधिकारियों के परिवारों को स्वदेश वापस बुलाने की एडवाईजरी जारी की है.

आधिकारिक सूत्रों ने मुताबिक, ‘‘सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर उच्चायोग और अन्य पदों पर तैनात अपने अधिकारियों के आश्रितों को भारत लौटने की सलाह दी है.”

क्यों लिया गया यह फैसला 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए वहां मौजूद भारतीय अधिकारियों के परिवारों को वापस भारत बुलाने का फैसला किया गया.

सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत ने बंगलादेश को “नॉन फैमिली पोस्टिंग” बनाने का फैसला लिया है. पाकिस्तान भी भारतीय अधिकारियों और राजनयिकों के लिए एक “नॉन फैमिली पोस्टिंग” है.

केंद्रों को बंद नहीं किया जा रहा है

एक अधिकारी ने बताया है कि “एहतियात के तौर पर हमने हाई कमीशन और चार सहायक हाई कमीशनों में तैनात अधिकारियों के आश्रितों को वापस भारत लौटने की सलाह दी है.”

यदि वहां के हाई कमीशन की बात करें तो यह ढाका में मौजूद है और चार हाई कमीशन खुलना, सिलहट, चट्टोग्राम और राजशाही में स्थित है. इन्होंने बताया की इन केंद्रों को बंद नहीं किया जा रहा है और ये अपनी पूरी क्षमता से कार्य करते रहेंगे.

MORE NEWS

More News