Hindi News / Indianews / Seema Haider Seemas Lawyer Ap Singh Furious Over The Statement Of Lappu Jhingur Sent Legal Notice To The Neighbor

Seema Haider: 'लप्पू', 'झींगूर' वाले बयान पर भड़के सीमा के वकील एपी सिंह, 'पड़ोसन को भेजा लीगल नोटिस

India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: शायद ही कोई होगा जो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी से वाकिफ न हो। पिछले दो महीने से इस प्रेम कहानी से दोनों ही देशों में एक गेहरी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि ये प्रेम कहानी आगे […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: शायद ही कोई होगा जो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी से वाकिफ न हो। पिछले दो महीने से इस प्रेम कहानी से दोनों ही देशों में एक गेहरी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि ये प्रेम कहानी आगे क्या मोड़ लेगी, ये तो वक्त बताएगा। वहीं इनकी लवस्टोरी में अब सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी की भी एंट्री हो गई है। मिथिलेश भाटी वही महिला है जिन्होंने एक वायरल वीडियो में सचिन को लप्पू और झींगूर बताया है।

बता दें कि मिथिलेश भाटी को सीमा हैदर के पति सचिन को ‘लप्पू’, ‘झींगूर’ कहना महंगा पड़ गया है, क्योंकि उनके घर अब सीमा के वकील एपी सिंह ने लीगल नोटिस भेज दिया है। यही नहीं एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी पर जमकर गुस्सा भी निकाला।

डबल हो जाएगा पैसा, Post Office के इस स्कीम को सुन घर में कभी नही रखेंगे कमाई

Seema Haider

पड़ोसन मिथिलेश को मिला लीगल नोटिस

इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने पड़ोसन मिथिलेश भाटी को एक लीगल नोटिस भी भेजा है। इस नोटिस में उन्होने मिथिलेश पर सचिन और सीमा को अभद्र भाषा में टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया है। एक टीवी चैनल में एपी सिंह ने मथिलेश से कहा, “आप जिस तरह से बात कर रही हैं, क्या ये उचित व्यवहार है। मैं पिछले काफी वक्त से यह सब सुन रहा हूं और ना चाहते हुए भी उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।”

पड़ोसन मिथिलेश वकील पर भड़की

मिथिलेश भी वकील एपी सिंह पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है, ‘लप्पू सा, झींगूर सा’ ये सब उनके यहां बहुत नॉर्मल है, किसी पतले -दुबले इंसान के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग कर दिया जाता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं, आपलोगों ने बेकार में बात का बतंगड़ बना दिया।

‘अगर सीमा हैदर सचिन पर बैठी तो क्या…’

जिस पर एपी सिंह ने पूछा कि ‘आपने बोला कि अगर सीमा हैदर सचिन पर बैठ जाएगी तो सचिन की जान ही निकल जाएगी, तो क्या ये बॉडी शेमिंग नहीं हैं? और आपने सीमा को जाने क्या क्या नहीं कहा जैसे कि सीमा हैदर एक ‘पूंछ कटी हुई कुतिया’ है, आपने कहा कि ‘छिपकली’, जो कि मैं काफी समय से सुन रहा हूं’।

मैं नहीं जानती बॉडी शेमिंग क्या है- पड़ोसन मिथिलेश

इस पर मिथिलेश भाटी ने कहा कि ‘मैंने किसी का अपमान नहीं किया है, मुझे तो पता ही नहीं बॉडी शेमिंग क्या होता है, गांव का कोई भी व्यक्ति बॉडी शेमिंग के बारे में नहीं जानता, लप्पू -झींगूर तो आम भाषा है, मुझे भी लोग लप्पू बोलते हैं तो ये कोई गुनाह नहीं हो गया है,, आप तो किसी की सुनते ही नहीं है, बस अपनी – अपनी ही बोले जा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें – PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा ये उपहार 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue