संबंधित खबरें
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
केजरीवाल के ‘शीशमल’ पर मची घमासान सियासत, जानिए मुख्यमंत्रियों को कौन देता है आलीशान बंगले?
एनिवर्सरी पार्टी के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने लाश पर चढ़ाए फूल फिर…रूह कंपा देगा ये सुसाइड केस
नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव, बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?
Arvind Kejriwal के 45 करोड़ वाले 'शीशमहल' में छुपे हैं कितने राज? लीक हो गई अंदर की बात, सुनकर आम आदमी की फटी रह जाएंगी आखें
'शीशमहल' छोड़ने के बाद बेघर हुए अरविंद केजरीवाल? इनके एहसानों पर काट रहे जिंदगी, खुद खोल दिया दर्दनाक राज
India News (इंडिया न्यूज), Senior Citizens Teerth Yatra: अगर आप भी अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाना चाहते है, तो दिल्ली और पंजाब सरकार बड़ी सहायता कर रही है। हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें कई मान्यता प्राप्त पवित्र तीर्थ स्थान हैं। जहां हर साल लाखो की तादाद मे लोग जाते हैं। वहीं इस्लाम धर्म में भी बहुत से तीर्थ स्थान हैं, जहां लोग जाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह इन तीर्थ स्थानो पर यात्रा नही कर सकते हैं। परंतु अब भारत के दिल्ली और पंजाब राज्य मे सरकार दूारा नई पहल शूरू की गई है।
बता दें कि, दिल्ली-पंजाब सरकार आपको तीर्थ यात्रा के लिए नई सेवाएं प्रदान कर रही है। अब आप अपने माता-पिता को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, तो आइए जानते है कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली-पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली की कमान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हाथों में हैं, तो वहीं पंजाब की डोर मु्ख्यमंत्री भगवंत मान सिंह के हाथो मे है। दोनों ही राज्यों में वहां के लोगो के लिए बहुत सारी योजना चलाई जा रही है। पंजाब में आप सरकार बनने के बाद जो योजना दिल्ली में चलाई जा रही थी। उन्हीं योजनाओ को पंजाब में भी चलाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार की ओर से 60 साल या 60 साल के ऊपर के लोगो के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा की योजना चलाई जाती है। जिसका फायदा हर साल हजारों की संख्या में तीर्थ पर जाने वाले सीनियर सिटीजंस को मिलता है। दिल्ली सरकार की इस योजना से हर वो परिवार तीर्थ पर जा सकता है, जो आर्थिक रूप से जाने मे असमर्थ है। तो वहीं पंजाब सरकार द्वारा भी पिछले कुछ सालो से इस योजना को चलाया जा रहा है। पंजाब मे भी 60 साल या 60 साल के ऊपर के लोग सरकार की इस मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार दूारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चलाई जा रही। जिसकी उम्र 60 साल या 60 साल से अधिक है वो लोग मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दिल्ली में योजना का लाभ उठाने के लिए https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। फिर यात्रा के तहत बुकिंग करनी होगी। वही पंजाब मे सेवा का लाभ उठाने के लिए https://connect.punjab.gov.in/ssocitizen/register/https:%2F%2Fconnect.punjab
इस लिकं पर जाकर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा।
फिर यात्रा के लिए बुकिंग करनी होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.