संबंधित खबरें
ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?
हिल गई धरती, राजधानी दिल्ली से लेकर बीहार तक महसुस हुए भूकंप के झटके,कांप उठे लोग
ट्रेंड हुआ 'लॉकडाउन', स्वास्थ्य मंत्री बोले 'टेंशन की बात नहीं', फिर वायरस पर कर दिया बड़ा खुलासा
1954 का वो कुंभ जिसमे पहुंचे थे नेहरू, 1000+ लोगों की मौत लेकिन क्यों आज भी एक रहस्य है वो घटना… लेकिन एकलौता वो पत्रकार जिसने किया था सब कुछ रिकॉर्ड
आतिशी के पिता पर किसने किया गंदा कमेंट? फफक कर रोने लगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, वीडियो देखकर बैठ गया दिल्ली वालों का दिल
किस मजबूरी में कलियुगी मां-बाप ने दो मासूमों को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी, नौकरों ने बताई अंदर की बात
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sex Tourism Racket Busted at Mumbai Airport: देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं को देह व्यापार (Sex Tourism Racket Busted at Mumbai Airport) में काम करने के लिए मजबूर करता था। ग्राहकों के साथ उन्हें घूमने के लिए महिलाओं को भारत के अलग-अलग हिस्सों में कपल बनाकर भेजा जाता था।
क्राइम ब्रांच की एक यूनिट को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि साल 2020 में देह व्यापार (Sex Tourism Racket Busted at Mumbai Airport) के मामले में गिरफ्तार एक महिला अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस अपराध को दुबारा लेकिन किसी दूसरे तरीके से कर रही है। जानकारी पुख्ता होते ही क्राइम ब्रांच ने मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और दो महिलाओं को जिन्हें इस व्यवसाय (Sex Tourism Racket Busted at Mumbai Airport) में ढकेला जा रहा था उन्हें रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया है। मौके से गिरफ्तार महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (2)(3) और पिटा (PITA) की धारा 4,5 तहत मामला दर्ज किया है।
रैकेट ग्राहकों को ढूंढते थे, अगर उन्हें कोई ग्राहक मिल जाता और डील फाइनल हो जाती है तो ये लोग महिलाओं के साथ उन्हें भारत के अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर कपल बनाकर भेजते थे। गोवा इनकी पसंदीदा जगह थी। ये लोग ग्राहकों को पहले तो लड़कियों के फोटो भेजा करते थे। लड़की पसंद आने के बाद ग्राहकों को गोवा या दूसरी जगह की फ्लाइट की टिकट खुद ही बुक करनी होती थी।
इस पूरे काम के लिए गिरोह ग्राहकों से दो दिन के लिए 50 हजार रुपये लेते थे। मौके से गिरफ्तार आरोपी उन लड़कियों से 20 प्रतिशत कमीशन लेती थी। इसके बाद ग्राहक अपनी पसंदीदा लड़की को लेकर दो दिन के लिए गोवा या किसी अन्य जगह जाता था और फिर दोनों मुंबई वापस आते थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक का नाम आबरुन अमजद खान उर्फ सारा है और दूसरी का नाम वर्षा दयालाल बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो इन लोगों ने एक फर्जी ग्राहक को तैयार किया। जिसने इन महिलाओं से संपर्क किया और उनका विश्वास जीतने के बाद लड़कियों की मांग की।
फिर फर्जी ग्राहक ने गोवा के लिए फ्लाइट की टिकट बुक किया और जैसे ही दोनों आरोपी दो महिलाओं को लेकर एयरपोर्ट पहुंची, वहां पहले से ही तैयार पीएसआई स्वप्निल काले और उनकी टीम ने महिलाओं को रोक लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
हिरासत में पूछताछ के से पता चला इनकी चौथी साथी बोर्डिंग पास ले चुकी है। जिसके बाद सीआईएसएफ की मदद से उस महिला को एयरपोर्ट से बाहर निकाल कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मुंबई में पुलिस की छापेमारी ज्यादा बढ़ गई थी। जिस वजह से वह लड़कियों को गोवा और दूसरी जगह भेजती थी ताकि उस पर किसी को शक ना हो।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.