अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर आज शनिवार शाम को मुंबई में शपथ लेने की चर्चा तेज है और अजित पवार के चाचा शरद पवार का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. शरद पवार ने कहा सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं, उनकी पार्टी ने ही यह तय किया होगा.
शरद पवार के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या फिर से इन दोनों गुटों के बीच खींचतान तेज है. क्या इनदोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक है.
विलय को लेकर पिछले 4 महीने से हो रही थी चर्चा
शरद पवार ने कहा ‘दोनो एनसीपी के विलय को लेकर जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच पिछले 4 महीने से चर्चा हो रही थी. चर्चा सकारात्मक दिशा में चल रही थीं. 12 तारीख को सार्वजनिक घोषणा भी होने वाली थी.’ अजित पवार एक सक्षम और प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने वास्तव में जनता के लिए काम किया. वे जनसमस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते थे कि लोगों को न्याय मिले.
हमें लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा
बारामती की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही, और अपने काम व ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी. उनके निधन ने हम सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके जाने के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है, वह हमसे मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करती है. हमें लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा और उन्हीं मूल्यों व कार्यशैली को आगे बढ़ाना होगा, जिनके साथ उन्होंने जनता की सेवा की. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्यपद्धति को आगे बढ़ाएगी.
शरद पवार को बिना बताए बारामती से निकल गए
सूत्रों ने कहा कि सुनेत्रा पावर के विधायक दल का नेता बनने और फिर उपमुख्यमंत्री पद के शपथ लेने की खबर के बीच पावर परिवार में भारी नाराज़गी दिख रही है. अजित पवार के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ये कदम उठाया गया है जिससे परिवार में यह नाराजगी देखने को मिल रही है. परिवार मानना है कि कुछ दिन का इन्तजार करना चाहिए था सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पवार फैमिली के अन्य सदस्यों के संपर्क में दोपहर अस्थिया विसर्जन तक थे पर शरद पवार को बिना बताए ही शुक्रवार रात बारामती से निकल गए.