India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar:एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक जनसभा को संबोधीत करते हुए लोगों से माफी मंगी। उन्होंने कहा कि यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं है। मैं यहां आप सभी (येओला के लोगों) से माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा निर्णय (येवला से छगन भुजबल को विधायक बनाने का) विफल रहा। अत: आपसे क्षमा मांगना मेरा कर्तव्य है। अगली बार जब मैं दोबारा यहां आऊंगा तो वादा करता हूं कि गलती नहीं दोहराऊंगा।
यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं है। मैं यहां आप सभी (येओला के लोगों) से माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा निर्णय (येवला से छगन भुजबल को विधायक बनाने का) विफल रहा। अत: आपसे क्षमा मांगना मेरा कर्तव्य है।… pic.twitter.com/cScTrPbWw5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
हाल ही में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने 8 विधायकों के साथ NDA का दामन थाम लिया। जिसके बात प्रदेश के राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। अजित पावर ने NCP के 40 के समर्थन होने के साथ शरद पवार प्रमुख NCP की पार्टी पर अपना दावा बोला है।
ये भी पढ़ें – WB Panchayat elections: खून-खराबे से भरे हुए हैं ममता बनर्जी के हाथ.. बंगाल में खून से सनी पंचायत जरूरी नहीं: अधीर रंजन चौधरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.