मुंबई: कल की मामूली गिरावट के बाद आज फिर से शेयर बाजार ने निवेशकों के पैसों को बढ़ाया है। आज सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 61,133 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली, 68 अंक बढ़ कर निफ्टी आज 18,191 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप में आज बढ़त देखने को नहीं मिली, 22 अंक की फिसलन के साथ मिड कैप 25,220 अंक पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 61 अंक बढ़ कर 28,707 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
भारती एयरटेल 19 रुपय बढ़कर 823 पर बंद हुआ। आयशर मोटर्स 76 रुपय बढ़कर 3,288 रुपय पर बंद हुआ। SBI 13 रुपय बढ़ कर614 पर बंद हुआ। इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, SBI लाइफ, अडाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को समेत निफ्टी के 33 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप लूजर
टाटा मोटर्स सिर्फ 4 रुपय घटकर 386 पर बंद हुआ। अपोलो हॉस्पिटल 55 रुपय गिर कर 4,533 रुपय पर बंद हुआ। टाइटन 27 रुपय घटकर 2,553 पर बंद हुआ। इसके अलावा डिविस लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और टाटा कंज्यूमर समेत निफ्टी के 17 शेयरों में गिरावट रही।
बुधवार 28 दिसंबर को सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 60,910 पर और निफ्टी 9 अंक टूट कर 18,122 पर बंद हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.