Live
Search
Home > देश > शिल्पा शेट्टी की Bastian Hospitality से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी की Bastian Hospitality से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के आवास और दूसरे ठिकानो पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. टीम Bastian Hospitality से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 18, 2025 22:37:59 IST

Income tax raid on Shilpa Shetty House: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन शिल्पा शेट्टी के मुंबई आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, ये छापेमारी उनके बैस्टिन रेस्टोरेंट संबंधित वित्तीय लेनदेन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है. कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कई घंटों से शिल्पा शेट्टी के घर और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. टीमें मुंबई, बेंगलुरू और पुणे में जांच कर रही है.

निवेश और टैक्स भुगतान में गड़बड़ियों का आरोप

जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले से जुड़ा हुआ है. आयकर विभाग को संदेह है कि होटल व्यवसाय में निवेश, आय और टैक्स भुगतान को लेकर गड़बड़ियां हो सकती हैं. आयकर विभाग की टीमें बास्टियन पब और होटल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स और अकाउंट्स की जांच कर रही है. 

Bastian Hospitality पर इनकम टैक्स की छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Bastian Hospitality कंपनी मुंबई, बेंगलुरू, पुणे और गोवा में बास्टियन नाम से क्लब और रेस्टोरेंट चलाती है. इस कंपनी के मालिक बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा हैं. शिल्पा शेट्टी ने साल 2019 में बास्टियन हॉस्पिटालिटी में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसी बास्टियन होटल के फाइनेंशियल लेन-देन में कथित गड़बड़ी और टैक्स चोरी की शिकायतें आयकर विभाग को मिलीं, जिसके बाद जांच शुरू की गई. 

प्रमोटर्स के आवासों पर भी छापेमारी

बास्टियन हॉस्पिटैलिटी की ये सभी कंपनियां जांच के दायरे में है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में की गई जांच की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा प्रमोटर्स के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है. 

शिल्पा शेट्टी ने एक नए रेस्टोरेंट का किया था ऐलान

बता दें कि बास्टियन होटल अपनी लग्जरी थीम और हाई-एंड कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए फेमस है. शिल्पा शेट्टी अकसर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक नए रेस्टोरेंट अम्माकाई के लॉन्च का ऐलान किया था.

MORE NEWS