Shivering Winter in North India चूरू में माइनस तो अमृतसर में शून्य पहुंचा पारा
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिसंबर आते ही उत्तर भारत के कई राज्य सर्दी की चपेट में आ गए हैं। सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जनता घरों में दुबकने को मजबूर हो रही है। वहीं जो लोग घरों से बाहर हैं वह अलाव का सहारा लेते दिखाई देने लगे हैं। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप इस कद्र बढ़ता जा रहा है कि यहां चुरू में पारा माइनस में पहुंच गया है। दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है। दिल्ली की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सताएगी सर्दी और बढ़ेगी ठंड Winter will haunt and cold will increase
जिस हिसाब से हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, उसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में आने वाले दिनों में सर्दी का कहर जारी रहेगा। यही नहीं दिल्ली समेत पूरा उत्तरी भारत दो-तीन दिन से घने कोहरे की चादर में ढका हुआ प्रतीत हो रहा है।
हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी chilling winter
हरियाणा में भी सर्दी का प्रकोप साफ देखा जा सकता है। यहां नारनौल और हिसार में प्रतिवर्ष सर्दी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ती रही है। इस बार एक बार फिर ठंड का असर लोगों पर साफ देखा जा सकता है। नारानौल में जनता हाड़ कंपकंपाने और जमाने वाली सर्दी का सामना कर रही है। आज की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Read More:Weather Update दिल्ली में आज बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
Connect With Us : Twitter Facebook