ADVERTISEMENT
होम / देश / अमित शाह को लेकर बोले शिवसेना यूबीटी प्रमुख, कहा-अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं …,

अमित शाह को लेकर बोले शिवसेना यूबीटी प्रमुख, कहा-अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं …,

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 3, 2024, 6:57 pm IST
ADVERTISEMENT
अमित शाह को लेकर बोले शिवसेना यूबीटी प्रमुख, कहा-अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं …,

Uddhav Thackeray Attack On Amit Shah

India News(इंडिया न्यूज), Uddhav Thackeray On Amit Shah: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने शनिवार (3 अगस्त) को पुणे में एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं। पुणे में उन्होंने कहा कि आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही कहूंगा। अगर आप मुझे नकली संतान कहेंगे तो मैं आपको अब्दाली कहूंगा।

अमित शाह को बताना चाहिए कि उनका हिंदुत्व क्या है?-शिवसेना यूबीटी प्रमुख

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने आगे कहा, “क्या नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू हिंदुत्व वाले लोग हैं? अमित शाह को बताना चाहिए कि उनका हिंदुत्व क्या है? अब्दाली के वंशज पुणे में आए और बोले। अमित शाह को संघ का हिंदुत्व मान्य है क्या?”

पावर जिहाद

उन्होने आगे कहा कि “भाजपा ने पावर जिहाद शुरू कर दिया है।सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान चुराया जाता है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमे दूसरों का घर जलना नहीं सिखाया है. शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं। तुमने विश्वासघात किया है”

मैं किसी बग को चुनौती नहीं देता-शिवसेना यूबीटी प्रमुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं किसी बग को चुनौती नहीं देता। आपमें इसकी क्षमता नहीं है। या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा। कुछ लोगों को लगा कि मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं। मैं किसी बग को चुनौती नहीं देता। मैं एक सुसंस्कृत महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता हूं, जबकि आप महाराष्ट्र और पार्टी को लूटने वालों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बग को चुनौती नहीं देनी चाहिए, उन्हें अंगूठे से कुचल देना चाहिए।”

ठाकरे ने फडणवीस के दावों को खारिज करते हुए अपना तीखा हमला जारी रखा। उन्होंने कहा, “आपने कहा कि मुझसे पंगा मत लो। आपमें पंगा लेने की क्षमता नहीं है।” ठाकरे ने कहा, “विध्वंस करने वाले लोग सत्ता में नहीं रह सकते। इसलिए मैं कहता हूं कि या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा।”

Paris Olympics में गर्लफ्रेंड ने जीता गोल्ड मेडल, बॉयफ्रेंड ने हजारों की भीड़ के सामने किया प्रपोज

Tags:

Amit shahBJPIndia newsMaharashtraMaharashtra ElectionMaharashtra PoliticsShiv senaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT