Shopian Encounter नौगाम में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
इंडिया न्यूज़,श्रीनगर
South kashmir shopian two militants believed to be trapped: जम्मू कश्मीर के शोपियां (south kashmir shopian encounter) में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन दहशतगर्दों ने आत्मसमर्पण करने की बजाए फायर शुरू कर दिया। इसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी मिल रही है कि घाटी के चौगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने उन्हें पूरी तरह से घेर लिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार दिया है। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इनपुट के आधार पर सेना की कार्रवाई south kashmir shopian militants believed to be trapped
South kashmir shopian militants believed to be trapped: जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। इसी के आधार पर जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया तो चौगाम इलाके में कुछ दहशतगर्द छिपे हुए मिले। जिन्होंने घेराबंदी सख्त होते देख फायर शुरू कर दिया। हालांकि आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने हमारे जवानों पर गोली चला दी। अभी फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
Read More: Kulgam Encounter कश्मीर में 2 आतंकवादी मार गिराए