ADVERTISEMENT
होम / देश / Shortage Of Containers सुलझ नहीं रही कंटेनरों की किल्लत, निर्यात के लिए बढ़ी परेशानी

Shortage Of Containers सुलझ नहीं रही कंटेनरों की किल्लत, निर्यात के लिए बढ़ी परेशानी

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : September 30, 2021, 10:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Shortage Of Containers सुलझ नहीं रही कंटेनरों की किल्लत, निर्यात के लिए बढ़ी परेशानी

File Photo

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Shortage Of Containers देश में कंटेनरों की किल्लत तमाम सरकारी प्रयासों के बाद भी सुलझती नजर नहीं आ रही है। बता दें कि कंटेनर निर्यात के लिए सबसे अहम होते हैं। कारोबारियों के मुताबिक सरकारी प्रयासों से हालात बदले जरूर हैं लेकिन मुश्किल अभी भी बनी हुई है।

कारोबारियों की सबसे बड़ी चिंता अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में Christmas और नए साल के लिहाज से होने वाले निर्यात के दौरान कंटेनरों की व्यापक उपलब्धता है। साथ ही वे यह भी चाहते हैं कि सरकार उन्हें कंटेनरों के महंगे किराए से भी बचाए या फिर कुछ इंसेंटिव दे ताकि विदेश में व्यापार करना घाटे का सौदा न बने।

Shortage Of Containers कंटेनर उपलब्ध न होना निर्यातकों के लिए चुनौती (Ajay Sahai)

निर्यातक संगठनों के महासंघ फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने माना है कि कंटेनर उपलब्ध न होना निर्यातकों के लिए चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने इस दिशा में कंटेनर के निर्यात की अवधि को लेकर ढील दी हो और कस्टम के साथ बंदरगाहों पर फंसे कंटेनरों को छोड़ने के प्रयास किए हों, लेकिन तब भी कारोबारियों की मदद उतनी नहीं हो पा रही है।

Shortage Of Containers कुछ जगह खाली कंटेनरों के निर्यात पर लगी रोक

Ajay Sahai ने बताया कि कोलकाता बंदरगाह समेत कुछ और जगहों पर खाली कंटेनरों के निर्यात पर रोक लगाई गई है। साथ ही कारोबारी अब अपने स्तर से भी इन मुश्किलों के वैकल्पिक हल तलाशने के काम में लगे हैं। कारोबारी ऐसे विकल्प भी देख रहे हैं कि बहुत जरूरी हो तो ही निर्यात के लिए कंटेनर का इस्तेमाल हो वरना बिना इनके ही सामान विदेश भेजा जाए।

Shortage Of Containers केंद्र ने तीन माह बढ़ाई है निर्यात की समयसीमा

केंद्र सरकार ने पिछले ही हफ्ते घरेलू बंदरगाहों पर पड़े आयातित कंटेनरों के फिर से निर्यात की समयसीमा को और तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था। मौजूदा समय में अगले छह माह में फिर से निर्यात की शर्त के साथ कंटेनरों के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति है।

Read More : Australia Signed Nuclear Submarines Deal: ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ की परमाणु पनडुब्बियों की डील, अमेरिका पर भड़का फ्रांस

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT