इंडिया न्यूज\खेल डेस्क:(ICC World Test Championship Final) इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह तो बना ली है। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच मे चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें होने वाले फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। जिसके बाद अब उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को दी जाएगी।

  • लंदन मे होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल
  • हनुमा ले सकते है श्रेयस अय्यर की जगह
  • बीसीसीआई ने क्या कहा?

लंदन मे होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल

श्रेयस अय्यर के चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी मैच की आखिरी पारी में अय्यर चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। इंडियन प्रीमियर लीग के ठीक बाद अब 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होना है ।

हनुमा ले सकते है श्रेयस अय्यर की जगह

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से उनका नाम बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उनकी जगह को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हनुमा विहारी के नाम पर विचार करने की बात कही है। बता दें कि हालिया घरेलू मुकाबलों में चोटिल होने के बाद एक हाथ से हनुमा बल्लेबाजी करने उतरे थे।

बीसीसीआई ने क्या कहा?

भारतीय टीम में श्रेयस की जगह को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उनका चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नही है। लेकिन इनके जगह को लेकर हनुमा विहारी के नाम पर विचार किया जा रहा है। इस खिलाड़ी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का विशेष अनुभव बताया जा रहा है और रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है।

ये भी पढ़े:- 205 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे हारे आरसीबी के बल्लेबाज, केकेआर ने 81 रनों से जीता मैच