Live
Search
Home > एस्ट्रो > मकर संक्रांति से पहले बड़ा धमाका… दैत्यों गुरु 24 दिन के लिए बदलेंगे राशि, इन 5 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगा धन!

मकर संक्रांति से पहले बड़ा धमाका… दैत्यों गुरु 24 दिन के लिए बदलेंगे राशि, इन 5 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगा धन!

Shukra Gochar 2026: मकर संक्रांति से ठीक पहले यानी 13 जनवरी को एक खेला होने वाला है. ये खेला दैत्यों के गुरु शुक्र करेंगे. ऐसा संयोग बनने से सभी राशि के जातक की राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ेगा. इसमें 5 राशि वालों के लिए ये संयोग अधिक फलदायी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: 2026-01-07 18:21:58

Shukra Gochar 2026: साल 2026 में ग्रहों का जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा. एक के बाद एक ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. इसमें 14 जनवरी को सू्र्य का गोचर अपने आप में अलौकिक होगा. लेकिन, इससे ठीक पहले यानी 13 जनवरी को एक और खेला होने जा रहा है. ये खेला दैत्यों के गुरु शुक्र करेंगे. जी हां, 13 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसा संयोग बनने से सभी राशि के जातक की राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ेगा. इसमें 5 राशि वालों के लिए ये संयोग अधिक फलदायी साबित हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर मकर संक्रांति से पहले 13 जनवरी को क्या होने वाला है? 13 जनवरी को शुक्र कितने दिन तक किस राशि में रहेंगे? शुक्र गोचर किन राशियों को होगा लाभ? इस बारे में India News को बता रहे हैं नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

बता दें कि, ग्रहों में शुक्र को असुरों यानी दैत्यों का गुरु माना गया है. इनकी गिनती बलवान और शुभ ग्रहों की जाती है. ऐसे में जब किसी जातक की कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है तो व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही जातकों को भौतिक सुख-सुविधा और सुंदरता का वरदान भी मिलता है. मान-सम्मान, तरक्की और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है.

शुक्र का मकर में गोचर कब तक

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शुक्र का गोचर मकर राशि में 13 जनवरी को होगा. ऐसा संयोग 13 जनवरी को सुबह 04 बजकर 02 मिनट पर होगा. इसके बाद 6 फरवरी तक इसी राशि में बने रहेंगे. इसके बाद शुक्र कुंभ राशि में चले जाएंगे. यानी 24 दिन शुक्र देव मकर राशि में रहेंगे.

मकर में शुक्र गोचर का 5 राशियों पर शुभ प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातकों को शुक्र गोचर के दौरान आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना है. उनके सामाजिक नेटवर्क का विस्तार होने की उम्मीद है, जिससे नए संबंध बनाने में आसानी होगी. पेशेवर रूप से, यात्रा की आवश्यकता हो सकती है, जो करियर में उन्नति के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. यह अवधि विशेष रूप से व्यवसाय करने वाले मेष राशि वालों के लिए अनुकूल है.

वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए शुक्र का मकर राशि में गोचर प्रगति और संभावित विदेश यात्रा के अवसर प्रस्तुत करता है. उद्यमी इस दौरान नए उद्यम शुरू करने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, पारस्परिक चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं, विशेष रूप से भागीदारों के साथ, संभवतः व्यक्तिगत संबंधों को दिए गए सीमित समय के कारण.

कन्या राशि: शुक्र का मकर राशि में गोचर कन्या राशि वालों के लिए करियर में सकारात्मक परिणाम देने की उम्मीद है. व्यवसाय मालिक नए उद्यम शुरू करने पर विचार कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय लाभ में वृद्धि हो सकती है. रोमांटिक रिश्ते फलने-फूलने की उम्मीद है, और समग्र स्वास्थ्य स्थिर रहने की संभावना है.

तुला राशि: दैत्यों के गुरु शुक्र का गोचर होने से तुला राशि वालों के लिए नए रोजगार के अवसर आने की उम्मीद है, जो करियर में उन्नति के लिए एक अनुकूल चरण है. व्यावसायिक पेशेवरों को सफल परिणामों की उम्मीद है, व्यक्तिगत जीवन को भी लाभ होने की संभावना है. इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहने की उम्मीद है.

मकर राशि: शुक्र गोचर का मकर राशि वालों के करियर की संभावनाओं पर बहुत अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है. यह समय प्रोफेशनल विकास के लिए फायदेमंद रहने की उम्मीद है, जिसमें उनके काम में उल्लेखनीय प्रगति होगी. इसके अलावा, इस दौरान की गई काम से जुड़ी यात्राओं के भी अच्छे नतीजे मिलने की संभावना है. बिजनेसमैन भी अपने बिज़नेस में तरक्की देख सकते हैं.

MORE NEWS

 

Home > एस्ट्रो > मकर संक्रांति से पहले बड़ा धमाका… दैत्यों गुरु 24 दिन के लिए बदलेंगे राशि, इन 5 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगा धन!

Archives

More News