India News (इंडिया न्यूज), SIA Raids in Poonch: स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी कि SIA ने पुंछ जिले के उपजिला मेंढर में नारको टेररिज्म के खिलाफ बीते दिन गुरुवार को दो जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एलओसी से सटे हुए गुरसाई और बालाकोट में दो लोगों के घर पर भी छापेमारी कर उनसे पूछताछ की गई। साथ ही उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।
SIA की दो टीमों ने मेंढर में की छापेमारी
पुंछ में बीते कई दिनों से डेरा डाले बैठी SIA की दो टीमें गुरुवार को मेंढर पहुंचीं। जहां पर एक टीम ने गांव गुरसाई में खुर्शीद अहमद (ओजीडब्ल्यू) के घर पर करीब 2 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। टीम ने खुर्शीद अहमद का मोबाइल फोन भी जब्त किया। वहीं, SIA की दूसरी टीम ने बालाकोट तहसील के गांव हमीरपुर में मोहम्मद मुश्ताक के घर पर छापेमारी की। साथ ही उसके मोबाइल फोन की भी जांच कर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
पुंछ जिला मुख्यालय में 30 जुलाई से डेरा डाली SIA
बता दें कि SIA की टीम पुंछ जिला मुख्यालय में 30 जुलाई से डीएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में डेरा डाले हुए है। अभी तक नारको टेररिस्ट रफी लाला की निशानदेही पर टीम ने करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ की है।
Also Read:
- Gyanvapi Case: ASI आज सुबह 7 बजे से शुरू करेगा सर्वे, हाई अलर्ट पर वाराणसी प्रशासन
- Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में दरोगा की गोली मारकर की हत्या, बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार