इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब गायक और युवाओं की आवाज सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद न केवल पंजाब बल्कि देश से लेकर विदेशों में भी फैन दुखी हैं। पूरे देश में रोष की लहर है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची। आंखों में आंसू लिए वह बिना किसी से बात किए निकल गई।
हालांकि इस दौरान जब पत्रकारों ने उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की तो वह मीडिया के सामने बिना कुछ बयां किए ही चली गई। बता दें कि सिद्धू की हत्या के विरोध में मानसा शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी है और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि इस सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं, यदि इतने मशहूर गायक और राजनीतिक नेता का दिन दिहाड़े सरेआम गोलियां मार कर हत्या हो सकती है तो आम व्यक्ति कैसे सुरक्षित रहेगा।
वहीं सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। परिवार ने मूसेवाला के देह का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। परिवार की तरफ से इस हत्याकांड की एन.आई.ए. से जांच करवाने की मांग की है।
बता दें कि रविवार को काली गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala Murder) की रविवार को गोलियां मारकर हत्या कर दी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस (Gangster Laurence Bishnoi) बिश्नोई ने ले ली है। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आज हमने अपने भाई विक्की मिड्डूखेड़ा ( Vicky Middukheda) की हत्या का बदला ले लिया है।
गौरतलब है कि सिद्दू मूसेवाला की हत्या में मामले में एसआईटी की जांच तेज गति से चल रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया है। बोलेरो गाड़ी का मिलना पुलिस के लिए अहम माना जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी से कई हैरान करने वाली चीजें मिली है।
फिलहाल बताया गया है कि हत्या में जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसके अंदर पुलिस को एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबरों की फर्जी प्लेटें मिली है। इनमें से एक रजिस्ट्रेशन नंबर फिरोजपुर का भी है। इन नंबर प्लेटों को लेकर पुलिस सकते में है और बड़े पैमाने पर इन नंबर प्लेटों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी में से एक फिरोजपुर की नंबर प्लेट नंबर पीबी- 05 एपी -6114 बरामद हुई है,जबकि हत्या के दौरान इस गाड़ी पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल- 10सीटी -0196 लगा हुआ था।
ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…