इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Sidhu Moosewala Murder Case): मानसा की अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पंजाब पुलिस कल आधी रात के बाद उसे दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से मानसा लेकर पहुंची थी। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल है और इसी सिलसिले में उसे पूछताछ के लिए पुलिस पंजाब लेकर आई है।

खरड़ में सीआईए स्टाफ करेगा पूछताछ

पंजाब पुलिस, लॉरेंस को लेकर कल रात लगभग साढ़े आठ बजे दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुई थी। सोनीपत, पानीपत व करनाल के रास्ते लॉरेंस को लेकर पुलिस सुबह करीब तीन बजे मानसा पहुंची और यहां मेडिकल करवाने के बाद करीब साढ़े चार बजे उसे अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दे दिए। ताजा जानकारी के अनुसार अदालत से रिमांड की अनुमति मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ के दफ्तर लाया जा रहा है और यहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) उससे पूछताछ करेगी।

गैंगस्टर से ये सवाल करेगी पंजाब पुलिस

  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कौन-कौन शामिल है।
  • हत्याकांड में कितने शार्प शूटर थे।
  • शार्प शूटर्स को हथियार कहां से उपलब्ध करवाए।
  • एएन-94 जैसा मॉडर्न वैपन कहां से आया। यह हथियार अब कहां हैं।
  • सिद्धू मूसेवाला के साथ क्या दुश्मनी थी।
  • जेल में बैठकर हत्या की योजना कैसे बनाई।
  • जेल में रहते कनाडा में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संपर्क कैसे होता है।

जवाहरके गावं में 29 मई को की थी हत्या

सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को मानसा के जवाहरके में गाड़ी से आए बदमाशों ने हत्या कर दी थी। उन्हें कई गोलियां मारी गई थी। शरीर पर 24 जगह गोलियों के निशान मिले थे। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था जब मूसेवाला शाम करीब पांच बजे अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए अपने घर से अपनी थार गाड़ी में निकले थे। वारदात के 2 घंटे बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

लारेंस का करीबी है गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ लॉरेंस का ही करीबी है, इसलिए इसमें उसकी भूमिका तय मानी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी दावा कर चुकी है कि मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस ही है। लॉरेंस के भांजे सचिन थापन ने भी कहा है कि मूसेवाला को हमने मारा है। उसने कहा था कि मोहाली में कत्ल किए लॉरेंस के कॉलेज के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Sidhu Moosewala Murder Lawrence Bishnai On seven Day Police Remand