इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या को लेकर एक ओर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं इस मामले में लगातार कई खुलासे भी हो रहे हैं। फिलहाल मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग काफी समय से धमकियां दे रहा था और फिरौती मांगी जा रही थी। इन्हीं धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ कार फॉर्चूनर खरीदी थी।
बलकौर सिंह ने बताया कि रविवार को उनका बेटा आपने दो दोस्तों गुरविन्दर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार कार में घर से निकला था। इस दौरान वह अपने साथ गन मैन और बुलेट प्रूफ गाड़ी नहीं लेकर गया था। उन्होंने सरकारी गनमैन के साथ अपने बेटे का पीछा किया तो देखा कि बेटे की थार गाड़ी के पीछे उनको एक गाड़ी दिखाई दी। इस गाड़ी में 4 युवक सवार थे।
बलकौर सिंह ने बताया कि मेरे बेटे की थार जब जवाहरके गांव की फिरनी (बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी। उसमें भी चार लोग बैठे हुए थे। जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पिता बलकौर सिंह वहां पहुंचे और शोर मचाया। तभी गोलियां की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। स्थानीय लोग सिद्धू मूसेवाला और उनके दोस्तों को मानसा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां सिद्धू मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि घर से करीब 5 किलोमीटर दूर ही अचानक एक काले रंग की इंडेवर गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूसेवाला पर करीब 30 से 40 फायर किए। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में मूसेवाला अपनी सीट से हिल नहीं पाए। फायरिंग में एक दर्जन से अधिक गोलियां सिद्धू मूसेवाला की बाजू और छाती पर लगी।
ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Threatening call To RBI: भारतीय रिजर्व बैंक को शनिवार (16 नवंबर) को एक धमकी भरा…
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लेकर वहां की मौजूदा सरकार पर…
Shani Margi from These Lucky Zodiac Signs: शनि का मार्गी होना एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना…
India News (इंडिया न्यूज़),Tonk Violence: राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हाल के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पौंग बांध में अब…
मामला सिटी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…