Sidhu’s Attack on the INC High Command

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:

Sidhu’s Attack on the INC High Command पंजाब में दो सप्ताह बाद (20 Feb 2022) को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पंजाब  में सीएम चेहरे को लेकर अंतर्कलह जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के तेवर अब आक्रामक होते जा रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकमान (Indian National Congress)पंजाब में कठपुतली सीएम चाहती है जो उनके इशारे पर नाचे। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि नया पंजाब बनाना तो सीएम के हाथ में होता है, इसलिए काबिल मुख्यमंत्री को चुनें।

Sidhu’s Attack on the INC High Command

Read More: Navjot Sidhu’s Troubles May Increase पटियाला में गैर इरादतन हत्या केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

चुनाव से पहले सीएम फेस पर मचा घमासान

पंजाब में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे के दौरान कह भी चुके हैं कि पंजाब में हम मुख्यमंत्री का चेहरा जल्द ही पेश करेंगे। इसके लिए पार्टी सर्वे भी करवा रही है। लेकिन इन सब के बीच नवजोत सिद्धू का बयान हाईकमान की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

Sidhu’s Attack on the INC High Command

Read More:Relief to Bikram Majithia मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक रोक, सुप्रीम कोर्ट

सर्वे में सीएम चन्नी जनता की पहली पसंद

कांग्रेस आलाकमान पंजाब में सीएम के लिए सर्वे करा रही है। इस सर्वे में प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणप्रीत चन्नी पहले स्थान पर हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिया गया बयान सर्वे पर उंगली उठाने जैसे है। वहीं दूसरी ओर पूर्व पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी चन्नी को एक ओर मौका देने के हक में हैं। उन्होंने कहा है कि बेशक चन्नी ने इन चार महीनों में अच्छे काम किए हैं। इस लिए उन्हें दोबारा से मौका मिलना ही चाहिए।

Sidhu’s Attack on the INC High Command

Read More: ED Big Action in Punjab मनी लॉन्ड्रिंग व अवैध बालू खनन मामले में सीएम चन्नी का भतीजा गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook