होम / Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 6 की मौत, गुरुग्राम में सिनेमाघर-मॉल बंद, हिंदू संगठनों ने बुलाई महापंचायत

Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 6 की मौत, गुरुग्राम में सिनेमाघर-मॉल बंद, हिंदू संगठनों ने बुलाई महापंचायत

Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 2, 2023, 11:02 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हुई हिंसा हुई। इसके बाद यह हिंसा हरियाण के गुरुग्राम सहित कई जिलों में फैल गई। गुरुग्राम के पटौदी, सोहना और मानसेर से हिंसा की कुछ घटनाओं की खबर आई। नूंह हिंसा के खिलाफ आज बजरंग दल की तरफ से देशभर में प्रर्दशन का आयोजन किया जा रहा है। वही गुरुग्राम में महापंचायत बुलाई गई है। एहतियात के तौर पर आज गुरुग्राम में मॉल और सिनेमाघरों को बंद रखा गया है।

  • बाहशाहपुर में भी हुई हिंसा
  • कई सिनेमाघर और मॉल बंद
  • भारी पुलिस बल तैनात

गुरुग्राम में बाहशाहपुर भी हिंसा हुई। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सेक्टर 65 में वर्ल्ड मार्क मॉल और बादशाहपुर एरिया मॉल सहित कुछ अन्य मॉल बंद रखने का फैसला किया गया है।

अब तक छह की मौत

हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 होम गार्ड के जवान और चार आम नागरिक है। पुलिस की तरफ से कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 600 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नूंह में कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य के कई जिलों में धारा-144 लगाई गई है।

पोस्टमार्टम किया गया

नूह में मारे गए दोनों होमगार्ड जवानों के शवों का पोस्टमार्टम हो गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा पीट-पीट इन दोनों जवानों की हत्या की गई है। शरीर पर लाठी डंडों और पत्थरों से मारने के निशान मिले हैं। उधर, गुरुग्राम में मारे गए मोहमद शाद के शरीर पर भी 10-12 चोट के निशान मिले हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सीएम खट्टर से बात की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1 और 2 अगस्त, 2023 को होने वाली सैकेंडरी (शैक्षिक) की अंग्रेजी और हिन्दी तथा डी.एल.एड. परीक्षाएं स्थगित कर दी। शहीद हुए दो होम गार्ड जवानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की गई। 57- 57 लाख रुपये की आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT