India News (इंडिया न्यूज़), Share Market in FY24: वित्त वर्ष 2023-2024 रविवार (31 मार्च) को समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ नए वित्त वर्ष (2024-2025) की शुरुआत हो जाएगी। परंतु शेयर बाजार के लिए यह वित्त वर्ष दो दिन पहले ही समाप्त हो चुका है। दरअसल, चालू वित्त वर्ष में 28 मार्च गुरुवार को बाजार में आखिरी कारोबार हुआ। अब बाजार 1 अप्रैल को यानी नए वित्त वर्ष के पहले दिन खुलेगा। वहीं यह वित्त वर्ष घरेलू शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है। खासकर चालू वित्त वर्ष छोटे कैप के सूचकांकों के लिए शानदार रैली वाला रहा है। बता दें कि, इस वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 639.16 अंक (0.88 फीसदी) उछलकर 73,635.48 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.25 अंक (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 22,326.90 अंक पर रहा।
स्मॉल कैप ने दिया डबल रिटर्न
बता दें कि, इस वित्त वर्ष में प्रमुख सूचकांकों की तेजी तो शानदार रही। परंतु, मिड कैप और स्मॉल कैप ने बड़े मार्जिन से उन्हें मात दी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 15,013.95 अंक की यानी 62.38 फीसदी की तेजी आई। वहीं बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स चालू वित्त वर्ष के दौरान 16,068.99 अंक यानी 59.60 फीसदी मजबूत हुआ। दूसरी तरफ इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 24.82 फीसदी की और एनएसई निफ्टी50 ने 28.61 फीसदी की तेजी दर्ज की। जिसका मतलब है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान छोटे कैप की रैली मेजर इंडिसेज की तुलना में डबल से भी ज्यादा रही।
Small Saving Scheme: नए वित्त वर्ष में आपको छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा इतने फीसदी ब्याज
मिड-स्मॉल कैप ने बना डालें ये रिकॉर्ड
दरअसल, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांकों की तरह मिड कैप और स्मॉल कैप के सूचकांकों ने भी लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाए। इस वित्त वर्ष की शुरुआत बीएसई मिड कैप इंडेक्स ने 23,881.79 अंक के स्तर से शुरुआत करने के बाद 8 फरवरी 2024 को 40,282.49 अंक के नए शिखर स्तर तक पहुंचा। इसी तरह बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स ने 26,692.09 अंक के स्तर से शुरुआत की और 7 फरवरी 2024 को 46,821.39 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक गया। वहीं वित्त वर्ष का आखिरी महीना (मार्च 2024) छोटे कैप के लिए ख़राब साबित हुआ।
BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, ऑफिसर पदों पर बिना परीक्षा होगा चयन