संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Vadodara Roadshow: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ गुजरात के वडोदरा में खुली जीप में सवार होकर निकले। उन्हें टाटा प्लेन कॉम्प्लेक्स जाना था। एयरपोर्ट से दूरी करीब 2.5 किलोमीटर थी। रास्ते में सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री उनका अभिवादन कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री का काफिला रुक गया। सभी लोग उसी तरफ देखते रह गए। जब कैमरे ने फोकस किया तो सारा माजरा साफ हो गया।
दरअसल, दोनों नेता हाथ हिलाकर दोनों तरफ देख रहे थे, तभी भीड़ में दो तस्वीरें दिखीं। एक पीएम मोदी की थी और दूसरी स्पेन के पीएम की। पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो दोनों तस्वीरें लेकर खुली जीप में ले आए। स्पेन के पीएम ने सबसे पहले एक तस्वीर अपने हाथ में ली। मोदी ने भी उस तस्वीर को ध्यान से देखा और भीड़ की तरफ अंगूठे का इशारा किया।
अगले ही पल पीएम ने पास खड़े एसपीजी कमांडो की तरफ इशारा किया और गाड़ी से उतर गए। वे तेजी से उस जगह की तरफ बढ़े जहां से वे तस्वीरें आई थीं। पीएम ने भीड़ में मौजूद उस लड़की से हाथ मिलाया जिसने खुद ही वे तस्वीरें बनाई थीं। वह एक विकलांग लड़की थी। वह मुस्कुराते हुए पीएम से मिली। पीछे स्पेन के पीएम भी आए। उन दोनों ने उस लड़की से बात की।
पापा की परी बनी राक्षस, नशे में 3 लोगों को चढ़ा दी गाड़ी, दिल दहला देगी तस्वीरें
पेंटिंग बनाने वाली लड़की दीया गोसाईं ने बाद में कहा, ‘मैंने 4 दिन में वह पेंटिंग बनाई है। पीएम की रैली के दौरान मैं अपनी पेंटिंग के साथ वहां खड़ी थी, तभी पीएम ने मेरी पेंटिंग देखी और नीचे आकर शुक्रिया कहा।
बाद में दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत में सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड-एयरबस सुविधा का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। समझौते के तहत वडोदरा प्लांट में 40 विमान बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस सीधे 16 विमान उपलब्ध कराएगी। टीएएसएल भारत में ऐसे 40 विमान बनाने की जिम्मेदारी संभालेगी। मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा, ‘आज सी-295 (विमान) प्लांट के उद्घाटन के साथ ही हमारी साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। हमारी साझेदारी सदियों पुरानी है। लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास हमें एक साथ बांधता है।’
गैस कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे 6 नियम, जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.