होम / Special Hearing: कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, जया ठाकुर ने दाखिल की है याचिका

Special Hearing: कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, जया ठाकुर ने दाखिल की है याचिका

Shubham Pathak • LAST UPDATED : July 24, 2023, 5:10 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Special Hearing: सुप्रीम कोर्ट आज एक अनोखे (Special Hearing) और महत्वपूर्ण याचिका पर सुनवाई करने वाला है। इस याचिका में देशभर के सरकारी और आवासीय स्कूलों में कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड देने और महिलाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की मांग है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट आज यानी सोमवार को सुनवाई करेगा। ज्ञात को कि, ये याचिका जया ठाकुर ने दाखिल की है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश जारी करने की मांग की गई है। बता दें कि, जया ठाकुर की याचिका पर सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई करेगी।

जानिए क्या है याचिका में (Special Hearing)

जानकारी के लिए बता दें कि, याचिका कर्ता जया ठाकुर ने वकील वरिंदर कुमार शर्मा के माध्यम से ये याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि, गरीब पृष्ठभूमि से आने वाली 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को शिक्षा प्राप्त करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि शिक्षा तक पहुंच की कमी है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 ए के तहत एक संवैधानिक अधिकार है। ये किशोर महिलाएं हैं, जो मासिक धर्म और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में अपने माता-पिता से सुसज्जित नहीं हैं और उन्हें शिक्षित भी नहीं करती हैं। इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि, “वंचित आर्थिक स्थिति और अशिक्षा के कारण अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर प्रथाओं का प्रसार होता है, जिसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम होते हैं, हठ बढ़ता है और अंततः स्कूल छोड़ना पड़ता है।”

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका बताया महत्वपूर्ण

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि, पहले केंद्र से स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता के प्रबंधन के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनाई जाने वाली एक मानक संचालन प्रक्रिया और एक राष्ट्रीय मॉडल तैयार करने को कहा था। बता दें कि, 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, यह मुद्दा “अत्यंत महत्वपूर्ण” है और केंद्र को सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों सहित स्कूलों में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रबंधन पर एक समान राष्ट्रीय नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी हितधारकों के साथ जुड़ना चाहिए।

ये भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
ADVERTISEMENT