India News ( इंडिया ), Special Session of Parliament: संसद का विशेष सत्र 18 से लेकर 22 सिंतबर को होने जा रहा है। संसद सत्र से पहले पहले सरकार ने 17 सितबंर को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में ट्विट कर दी।
उन्होंने लिखा, “इस महीने की 18 तारीख से संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है. इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है
बता दें कि 5 दिवसीय संसद के इस विशेष सत्र में सरकार क्या प्रस्ताव लेकर आ रही है इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी थी। जानकारों की माने तो सरकार विशेष सत्र के दौरान कई प्रस्ताव लेकर आ सकती है। जिसमें महिला आरक्षण और एक देश एक चुनाव का मामला भी शामिल है।
क्या होगा सत्र में खास?
सत्र को लेकर एक खास खबर ये है कि शुरू होने जा रहा 5 दिवसीय विशेष सत्र इस बार नए संसद भवन में होगा। जानकारी के अनुसार विशेष सत्र का पहला दिन 18 सितबंर को पुरानी बिल्डिंग में सत्र की शुरु होगा, जिसके बाद दूसरे दिन यानि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नये बिल्डिंग में सत्र को चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
- INDIA Meeting: इंडिया अलायंस की पहली कॉर्डिनेशन मीटिंग आज, जानें क्या होंगे एजेंडे, सीट बटवारे पर होगी बात!
- China Map Controversy: पूर्व सेना प्रमुख ने बिगाड़ा चीन का नक्शा, लगेगा 440 वोल्ट का झटका