India News(इंडिया न्यूज), Guwahati: असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कामरूप जिले के बोको इलाके में एक ऑपरेशन चलाया। जवानों ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को जब्त किया है। मादक पदार्थों के वाहक के रूप में कार्य करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुरुवार ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार, विशेष सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने मादक पदार्थ ले जा रहे एक वाहन को रोका और वाहन के अंदर 30 पैकेटों में रखी हेरोइन जब्त की। बता दें कि जब्त नशीले पदार्थ का कुल वजन 420 ग्राम था।
- असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का कारनामा
- कामरूप जिले में नशीले पदार्थों का खुलासा
- दो लोग अरेस्ट
दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
मादक पदार्थों के वाहक के रूप में कार्य करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान काबेल उद्दीन और सबूर अली के रूप में की गई है। ये दोनों बारपेटा जिले के गोरोइमारी इलाके के मूल निवासी हैं। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
- Gurpatwant Pannun: गुरपतवंत पन्नून की हत्या मामले में अमेरिकी दावों की रूस ने की निंदा, जानें क्या कहा-Indianews
- UN Report: भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में विदेश से प्रवासी भारतीयों ने भेजे इतने करोड़ डॉलर-Indianews
- Air Pollution: देश के अलग- अलग राज्यों में खराब हुई आबोहवा, जानें आज का AQI लेवल-indianews
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवानों को यह खबर मिली थी कि जिले में ड्रग्स का खेल खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही STF की टीम हरकत में आई। उसके बाद सख्त ऑपरेशन चलाई गई। इसी के तहत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिनसे पूछ ताछ जारी है। ताकि आगे के सूराग मिल सकें।