देश

Special Train: छठ पूजा के बाद वापसी के लिए रेलवे ने चलाई 16 स्पेशल ट्रेन, जाने पूरी लिस्ट

India News (इंडिया न्यूज़),SpecialTrain:उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार से दिल्ली और मुंबई की तरफ लौटने वाले लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। सोलह पूजा स्पेशल ट्रेन इस मौके पर चलाई जा रही हैं। जानिए पूरी लिस्टछठ के बाद घर से लौटने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनों की खाली सीटें राहत देंगी। कामाख्या सहित गोमतीनगर-अमृतसर, छपरा व दिल्ली रूट की सोलह विशेष ट्रेनों में नौ हजार से ज्यादा खाली सीटें है।

आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि छपरा से 21 नवंबर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 की चेयरकार में 251 और 24 को 756 सीटें हैं। गोरखपुर से 24 को अमृतसर जाने वाली ट्रेन 05005 के सेकेंड एसी में 11 व चेयरकार में 35, छपरा से 29 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05115 के एसी द्वितीय श्रेणी में 19, गोरखपुर से 24 को कामाख्या जाने वाली ट्रेन 05082 के सेकेंड श्रेणी चेयरकार में 278 सीटें खाली हैं।

थर्ड एकोनामी में 1243 बर्थ खाली

गोमतीनगर से 23 नवबंर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 की स्लीपर में 136, चेयरकार में 131, गोमतीनगर से 30 नवबंर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 के थर्ड एसी में 121, स्लीपर में 414 व चेयरकार में 158, यूपी के गोरखपुर से 29 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05065 एसी थर्ड एकोनामी में 1243 बर्थ खाली हैं।

यूपी के गोरखपुर से 28 नवबंर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05069 के सेकेंड एसी में 56, थर्ड एसी में 449 व चेयरकार में 181, गोमतीनगर से 23 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 41, थर्ड एसी में 318 और चेयरकार में 161, गोमतीनगर से 30 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 72, थर्ड एसी में 474, स्लीपर में 145 सीटें हैं।

जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे

उधर, सोमवार को रवाना स्पेशल ट्रेन 04201/02 लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल दो फेरों में चलाई जाएगी। 04202 मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

थर्ड एसी में 858 सीटें खाली

बिहार के छपरा से 25 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05159 के एसी चेयरकार में 1206, गोमतीनगर से 23 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेकेंड एसी चेयरकार में 209, गोमतीनगर से 30 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेंकेंड एसी चेयरकार में 603, छपरा से 28 को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 के सेकेंड एसी चेयरकार में 1019, बनारस से 28 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05089 के थर्ड एसी में 858 सीटें खाली हैं।

स्पेशल ट्रेन रवाना की गई

यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ से आनंदविहार के बीच स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना की गई। इससे वेटिंग के पैसेंजरों को खासी राहत मिली। 04201/02 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो फेरों में चलाई जाएगी। 04201 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन सोमवार को रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 8:35 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इस ट्रेन से वेटिंग टिकट के यात्रियों को खासी राहत मिल गई। वापसी में 04202 आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे

ये भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर

India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…

6 hours ago

Lucknow के सभी स्कूलों में कल से छुट्टी, क्लास 9-12 के लिए बदली टाइमिंग

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…

6 hours ago

मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News:  हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …

6 hours ago

प्रेमिका ने प्रेमी को फ्रूटी में मिलाकर पिलाया.. फिर 2 जगह नस में किया.. जानें होटल से बाहर निकल क्यों कर दिया ये हाल

India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime:  ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…

6 hours ago