संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली न्यूज, (SpiceJet Managing Director booked for cheating) : नकली डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप देने को लेकर एक बिजनेसमैन ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया हैं । बिजनेसमैन अमित अरोड़ा ने गुड़गांव पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने उन्हें प्रमोटरों से एयरलाइन लेने के दौरान प्रदान की गई सेवाओं के बदले 10,00,000 शेयरों के ट्रांसफर का वादा किया था। जिसको लेकर वह अपने वादे से मुकर गया । वहीं 10 लाख शेयरों की एक नकली डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप अजय सिंह ने हमे दे दी ।
इसके बाद जब उन्हें वैध डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप देने या सीधे शेयर ट्रांसफर करने को कहा तो स्पाइसजेट के एमडी ने शेयर ट्रांसफर करने से सीधे इंकार कर दिया। वहीं उसका प्रतिनिधि स्लिप जमा करने गया तो उन्हें बताया गया कि वह डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप अमान्य और पुरानी बताई । स्पाइसजेट एमडी ने बिजनेसमैन से किसी प्रकार के संबंध होने को नकार दिया हैं । गुड़गांव पुलिस ने बिजनेसमैन की शिकायत के आधार पर स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 409, 415, 417 और 420 तहत सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
बिजनेसमैन अमित अरोड़ा न स्पाइसजेट के एमडी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि अजय सिंह ने उन्हें एक डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप दी थी, जो बाद में पुरानी और अमान्य हो गई। इसके बाद जब इस बारे में उनसे संपर्क कर उन्हें वैध डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप देने या सीधे शेयर ट्रांसफर करने को कहा तो स्पाइसजेट के एमडी ने शेयर ट्रांसफर करने से सीधे इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि जब उसका प्रतिनिधि स्लिप जमा करने गया तो उन्हें बताया गया कि वह डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप अमान्य और पुरानी है।
बिजनेसमैन अमित अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले भी स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह के खिलाफ कई आरोप लग चुके हैं । उन्होंने बताया कि उन्हें कई मीडिया रिपार्ट्स के माध्यम से पता चला है कि चेतन नंदा और प्रीति नंदा नाम दो लोगों ने भी अजय सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी उनके मामले में भी अजय सिंह ने नई डिपॉजिटरी स्लिप जारी करने से इंकार कर दिया था।
स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह ने बताया कि उन पर लगे यह आरोप पूरी तरह से फर्जी और बेवकूफी भरा है। ऐसा उन्होंने गुड़गांव पुलिस के पास स्पाइसजेट कंपनी और उसके एमडी अजय सिंह की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से मामला दर्ज कराया गया है। इस व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई सेवा नहीं ली गई है, ना ही उनकी ओर से कंपनी को कोई सेवा प्रदान की गई है। इनका कंपनी के साथ किसी भी काम के लिए कोई लिखित करार भी नहीं है।
ये भी पढ़ें : यूपीएचईएससी विभिन्न विषयों के 917 सहायक प्रोफेसर पदों पर करेगा भर्ती,कब तक करें आवेदन व योग्यता,जानें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.