इंडिया न्यूज, शहजादपुर :
Spying For ISI भारतीय सेना में सेवारत कोडवा खुर्द निवासी फौजी को सेना की सूचनाएं लीक करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। शहजादपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अदालत ने फौजी को 22 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच सीआईए नारायणगढ़ के हवाले कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार कोडवा खुर्द निवासी रोहित कुमार भारतीय सेना में नौकरी करता है और मौजूदा समय में वह 68 इंजीनिरिंग रेजिमेंट में भोपाल में तैनात है। इन दिनों वह घर पर छुट्टी आया था। रोहित पर काफी समय से सेना की सूचनाएं पड़ोसी देश पाकिस्तान सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने का आरोप था। वह काफी समय से जांच एजेंसी के रडार पर था।
थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार की शिकायत पर उक्त फौजी के खिलाफ शहजादपुर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। बुधवार देर रात को काफी समय तक फौजी से पूछताछ भी की गई है। राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात गस्त के दौरान लगभग 11 बजकर 19 मिनट पर वह कड़ासन बस स्टैंड पर मौजूद थे।
किसी खास मुखबिर ने इस बीच उन्हें सुचना दी थी कि रोहित पुत्र नारायण सिह वासी गांव कोड़वा खुर्द सेना मे नौकरी करता है और इस समय वह 68 इंजीनिरिंग रेजिमेंट भोपाल मे तैनात है। उसने कहा कि रोहित के संबंध आईएसआई के एजेंटों से हैं और इस समय वह घर पर छुट्टी आया था। अगर तुरंत रेड की जाए तो रोहित कुमार काबू आ सकता है। पुलिस ने इसी आधार पर तुरंत कार्यवाई कर रोहित को काबू कर उसके खिलाफ धारा 3,4,5 आफिशीयल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया।
रोहित कुमार सेना की खुफिया सुचनाएं व अपने देश की अन्य खुफिया जानकारियां मोबाइल इंटरनेट व अन्य साधनों के जरिए आईएसआई के ऐजेंटों को देता है। इसके बदले उसे पाकिस्तानी ऐजेंट पैसे देते हैं। रोहित ने सेना व देश के खुफिया ठिकानों की काफी जानकारी पहले ही पाक ऐजेंटों को दी है। उसके पास से दो मोबाइल नबर 8571924601 व 9557369229 बरामद किए गए हैं। इन नंबरों पर उसे पाकिस्तान से फोन आते थे।
Read More : Indian Army TES 46: भारतीय सेना के टेक्निकल एंट्री स्की में आज से करें आवेदन, जानिए कैसे करें आवेदन
Afghanistan: जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक स्थानीय अफगान कर्मचारी के वाहन पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: ऊना जिले के हरोली के भदासली गांव में पिता-पुत्र की…
Eiffel Tower Fire: फ्रांस की राजधानी का एक प्रतिष्ठित प्रतीक एफिल टॉवर में रविवार की सुबह…
कैंटीन में गंदगी का वीडियो बना चर्चा का विषय India News (इंडिया न्यूज), UP News:…
J&K:अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके…
Maternity Leave Given To Male Teacher: बिहार के वैशाली जिले से एक अजीब और अनोखा…