India News (इंडिया न्यूज), SRH VS PBKS: आईपीएल का 17वां सीजन अभी तक काफी रोमांचल रहा है। सभी टीम एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए दिख रही है। इस सीजन के 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज (9 अप्रैल) को चंडीगढ़ में मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां सनराइजर्स ने रोमांच से भरे मैच में पंजाब को 2 रन से हराया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। वहीं 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स जीत हासिल नहीं कर सकी। पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाएं। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की।
बता दें कि, पंजाब किंग्स से मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुवात खराब रही। मैच के चौथे ओवर में 27 रन पर हेड (21 रन) और मार्करम (0 रन) बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद हैदराबाद की पारी को संभालते हुए नीतीश रेड्डी ने शानदार 64 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाएं। इनके अलावा हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा-16 रन, राहुल त्रिपाठी- 11 रन, हेनरिच क्लासेन- 9 रन, अब्दुल समद- 25 रन, पैट कमिंस- 3 रन, भुवनेश्वर कुमार- 6 रन, जयदेव उनादकट- 6 रन, शहबाज अहमद- 14 रन बनाएं। वहीं पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा सैम करन- 2 विकेट, हर्षल पटेल- 2 विकेट, कैगिसो रबाडा- 1 विकेट झटके।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 183 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के पहले ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 1 रन दिए। वहीं दूसरे ओवर में कप्तान पैंट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0 रन) पवेलियन भेजा। जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मैच के आखिरी ओवरों में बल्लेबाज शशांक सिंह (46 रन) और आशुतोष शर्मा (33 रन) ने तेज तर्रार पारी खेली। परंतु टीम को जीत न दिला सके और टीम 2 रन से हार गई। इनके अलावा पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन- 14 रन, प्रभसिमरन सिंह- 4 रन, सैम करन- 29 रन, सिकंदर रजा- 28 रन, जितेश शर्मा- 19 रन बनाएं। वहीं सनराइजर्स के लिए पैट कमिंस- 1 विकेट, भुवनेश्वर कुमार -2 विकेट, जयदेव उनादकट- 1 विकेट, टी नटराजन- 1 विकेट, नीतीश रेड्डी- 1 विकेट झटके।
LSG को लगा बड़ा झटका, अपनी गति से तहलका मचाने वाले गेंदबाज मयंक यादव हुए IPL 2024 से बाहर
Israel Hamas War: तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में हुई बैठक में शिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान…
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम,…
Uttar Pradesh Viral News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बारातियों ने खाने की व्यवस्था को…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ते जा…