SRH vs MI, IPL 2024: हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया, हेनरिक ने बनाया 80 रन

India News (इंडिया न्यूज़), SRH vs MI, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277 रन का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी और हैदराबाद 31 रनों से जीत गई। हालांकि मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में जीत SRH के नाम ही रही। बता दें कि, इस मैच में कुल 523 रन बने, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। मैच में कुल 38 छक्के लगे, ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

हैदराबाद ने जीत की हासिल

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत उसके बल्लेबाजों ने तय की। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 80 रन बनाए। क्लासेन के बल्ले से 7 छक्के निकले। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए, इस खिलाड़ी ने 7 छक्के भी लगाए। ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए।

मुंबई की लगातार दूसरी हार

बता दें कि, मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और इसके कारण वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर खिसक गई है। वहीं, सनराइडर्स हैदराबाद ने 31 रनों से जीत हासिल कर अपना नेट रन रेट बेहतर किया है और अब प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है।

Kareena kapoor: तैमूर-जेह के झगड़ों से परेशान करीना कपूर! कहीं- ‘दो बेटों को बड़ा करना बेहद मुश्किल’

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट सब: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।

इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।

Electoral Bond: ‘चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला; निर्मला सीतारमण के पति का बड़ा दावा

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

56 minutes ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago