India News (इंडिया न्यूज़), Srinagar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के लिए निजी दौरे पर शुक्रवार यानी कल श्रीनगर पहुंच गये हैं और आज सोनिया गांधी राहुल से श्रीनगर में मुलाकात करेंगी। इस पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की है कि, शनिवार को सोनिया राहुल गांधी से मिलेंगी। इसके साथ ही राहुल की बहन प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी को भी आने की गुंजाईश की जा रही है।
राहुल गांधी कई दिनों से लद्दाख दौरे इस समया हैं साथ ही वह लेह-लद्दाख में राहुल कई जगहों पर गये और लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कई सियासी बयान भी दिये। कल ही राहुल ने करगिल में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि, चीन पर केंद्र सरकार पूरा सच नहीं बता रही है। लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। चीन ने हजारों किलोमीटर जमीन भारत से छीनी है। दुख की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा था कि चीन ने एक इंच भी जमीन नहीं छिनी।
प्रधानमंत्री की ये बात बिल्कुल झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति इस बात को जानता है कि लद्दाख जमीन की चीन ने ली है। प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं। लद्दाख दौरे के अंतिम दिन कारगिल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये बातें कहीं।
राहुल ने कहा कि, ‘मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। लोगों से बात की। दूसरे नेता (पीएम नरेंद्र मोदी) हैं वो अपने मन की बात करते हैं। मैंने सोचा कि मैं आपके (लद्दाखवासी के) मन की बात सुनूं। राहुल ने कहा कि उन्होंने लद्दाख के लोगों की समस्याओं और उनके असल मुद्दों को समझने की कोशिश की। लद्दाख के लोगों का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है।
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश तो बनाया गया, लेकिन जो अधिकार के वादे किए गए उन्हें पूरा नहीं किया गया। लद्दाख के कोने-कोने में किसी भी युवा से बात की जाए तो बताएगा लद्दाख बेरोजगारी का एपीसेंटर है। यहां फोन नेटवर्क की दिक्कत को भी लोगों ने प्रमुखता से उठाया। साथ ही लद्दाख में हवाई अड्डा तो बनाया दिया गया, लेकिन हवाई जहाज यहां पर नहीं आते हैं। इन मुद्दों में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
India News(इंडिया न्यूज),Gwalior:शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है घास मंडी…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने मंदसौर कृषि उपज मंडी में…
Manmohan Singh Died: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनके अंतिम संस्कार को…
New Year Morning Upay: नए साल के पहले दिन किए गए इन पांच कामों को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhajanlal Cabinet Meeting Decisions: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते…
Sikandar Teaser Out: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज सिकंदर के टीजर…