India News ( इंडिया न्यूज़ ), Student heart attack: देश में लगातार हार्ट अटैक का मामला सामने आते देखा जाता है वहीं बीते कुछ वर्षो में तो यह मामला छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिल रहा है और लगातार बच्चे इसके शिकार भी बन रहे हैं। पढ़ाई की बोझ से यह समस्या काफी विकराल बन गया है। वहीं ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां पर एक आठवीं कक्षा की छात्रा की क्लास में लेक्चर के दौरान ही मौत हो गई। जिसको लेकर माना जा रहा है कि इसके मृत्यु का कारण हार्ट-अटैक ही है। आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मामले की मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सूरत के गोडादरा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल का बताया गया है। बताया गया कि क्लास में शिक्षक पढ़ा रहे थे और क्लास रूम बच्चों से पूरा भरा हुआ था। पीड़ित बच्ची सबसे आगे के बेंच पर बैठी हुई थी। जिसके बाद बच्ची अचानक बेसुद हो गई और जमीन पर गिर गई। यह देखते ही टीचर सबसे पहले बच्ची को होश में लाने का प्रयास किया। जब ऐसा करने के बाद भी बच्ची होश में नही आई तो फिर तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस लिंक को ओपन कर देखें वायरल वीडियो…
https://x.com/singhsimran4321/status/1707321670804091124?s=20
बता दें कि, स्कूल परिसर में सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में देखा जा गया कि कैसे बच्ची क्लास में पढ़ते-पढ़ते अचानक से बेहोश होकर गिर जाती है। वो अपने बेंच पर ही नीचे गिर जाती है। जिसके बाद यह देख क्लास में अचानक से अफरातफरी का माहौल बन गया है। इसके बाद टीचर ने बच्ची को उठाने का प्रयास किया, बच्ची की आंखों पर पानी के छिटे डाला गया। जब इसका कोई फायदा न हुआ तो फिर उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाने का इंतजार किया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े-
Ragi benefits : शुगर कंट्रोल करने में मददगार है रागी, जान लीजिए इसके खाने का सही तरीका
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…