ADVERTISEMENT
होम / देश / Subansiri Project: चीन को भारत का करारा जवाब, अरुणाचल में जल्द शरु होगी सुबनसिरी परियोजना, 20 साल में बनकर तैयार

Subansiri Project: चीन को भारत का करारा जवाब, अरुणाचल में जल्द शरु होगी सुबनसिरी परियोजना, 20 साल में बनकर तैयार

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 13, 2023, 6:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Subansiri Project: चीन को भारत का करारा जवाब, अरुणाचल में जल्द शरु होगी सुबनसिरी परियोजना, 20 साल में बनकर तैयार

Subansiri Project

India News (इंडिया न्यूज़), Subansiri Project, ईटानगर: भारत एक मेगा जलविद्युत परियोजना शुरू करने के करीब है। इस परियोजना पर भारत करीब 20 वर्षों से काम कर रहा है। देश के उर्जा क्षेत्र में यह बड़ा कदम होगा। सरकारी क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड सुबनसिरी लोअर परियोजना (Subansiri Project) के लिए जुलाई में ट्रायल रन शुरू करेगी। यह नदी असम और अरुणाचल के बीच से गुजरती है।

  • भारत के बड़े बाधों में से एक
  • $2.6 बिलियन खर्च आया
  • 20 साल लगे बनने में

वित्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद गोयल के मुताबिक, पहली इकाई के दिसंबर में चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक सभी आठ इकाइयां चालू हो जाएंगी।प नबिजली, बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव का तुरंत जवाब देने की क्षमता के साथ, ग्रिड को संतुलित करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। 2003 में शुरू हुई 2-गीगावाट की यह परियोजना है। पर्यावरण नुकसान को लेकर कई प्रर्दशन पर मुकदमों की वजह से इसमें देरी हुई।

एनजीटी ने मंजूरी दी

परियोजना की लागत बढ़कर $2.6 बिलियन हो गई। शुरुआत में जितनी इसकी लागात का अनुमान था उससे तीन गुना इसकी लागात बढ़ गई। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आठ साल के निलंबन के बाद 2019 में काम फिर से शुरू करने की अनुमति दी।

सीमा पर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा

बड़े बांध चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण सीमाओं के साथ-साथ क्षेत्रों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का काम करेगी। जलविद्युत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़े बांधों को स्वच्छ ऊर्जा का दर्जा दिया है। सरकार ने कंपनियों को कोयले से उत्पादित बिजली से पहले Hydrpower की खरीद को प्राथमिकता देने के लिए कहा है। सरकार ने सिविल निर्माण और बाढ़ नियंत्रण कार्य पर कुछ मामलों में बजटीय सहायता देने पर भी सहमत हुई है।

यह भी पढ़े-

Tags:

electricity

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT