इंडिया न्यूज़, दिल्ली।
Subhash Chandra Bose Jayanti देश आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है। वहीं बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के सेंट्रल हाल में नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया, और कहा कि आज का दिन अब से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं महान स्वतंत्र सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 28 फुट ऊंची और छह फुट चौड़ी प्रतिमा की स्थापना इंडिया गेट पर की जाएगी। तब तक यहां होलाग्राम से बना सटैच्यू लगा रहेगा।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले देश नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नेताजी द्वारा देश के लिए किया गया त्याग और बलिदान देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। वहीं सभी नागरिकों को भी नेताजी के चरित्र से सीख लेते हुए राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गर्व करने का दिन है। इसलिए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। नेताजी एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने भारतवासियों में आजादी की अलख जगाई और देशभक्ति, एकता, भाईचारा, और साहस के प्रतीक बने। बनर्जी ने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस पर नेताजी की झांकी भी परेड का हिस्सा होगी जो कि आकर्षण का केंद्र होगी।
Benefits Of Roasted Garlic With Ghee: लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Mandir: संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Congress News: मध्य प्रदेश में अत्याचारों के विरोध में कांग्रेस पार्टी…
Sign Of Oral Cancer: गले में किसी भी हिस्से में उभार, मस्सा या गांठ हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: कल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बोले प्रेमचंद बैरवा कहा…
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के…