संबंधित खबरें
‘हम हिंदू बनना चाहते थे लेकिन…’ 4 बहनों और मां को मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने किसे बताया विलेन? फफक-फफक कर PM Modi-CM Yogi से लगाई ये गुहार
पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम, नए साल पर कांप उठी दिल्ली, लोगों को याद आ गया अतुल सुभाष केस
नए साल की काली रात रूम नंबर 201 में घुसा शैतान, बहनों को पिलाई शराब और मां को…दिल दहला देगी बाप-बेटे की करतूत
पत्नी बाहर जाते वक्त नहीं करती थी पर्दा, पति ने हाईकोर्ट में डाल दी तलाक की अर्जी, उच्च न्यायालय ने लगा दी क्लास
इधर बजा हॉर्न, उधर भड़की हिंसा…नए साल के मौके पर देश में इस जगह लग गया कर्फ्यू , पुलिस के भी छूटे पसीने
साल 2025 शुरू होते ही बदल गए 10 बड़े नियम, UPI, EPFO और कार से लेकर GST के Rules में हो गए ये बदलाव, यहां चेक करिए सब कुछ
India News (इंडिया न्यूज़), IAS Renu Raj: भारत में सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को माना जाता है। ये परीक्षा इतनी कठिन होती है कि अभ्यर्थियों को कई एटेम्पट लग जाते हैं। तब जाकर उन्हें सफलता मिलती है। कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जो पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर पाते हैं। इनमें से एक नाम IAS रेणु राज का है। जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और दूसरा रैंक प्राप्त किया है। अभी इसकी पोस्टिंग केरल के वायनाड जिले में है।
आईएएस ऑफिसर रेणु राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। ये शुरू से पढ़ाई में काफी तेज थी। इन्होंने अपनी स्कूलिंग होम टाउन से ही की है। इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू की। मेडिकल की पढ़ाई के दौरान रेणु का मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। फिर इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। इस दौरान उनके फैसले ने परिवार वालों को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने अपने फैसले को सही साबित किया और यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेंप्ट में ही तहलका मचा दिया था।
यूपीएससी 2014 में पहले प्रयास में ही सेकंड रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिलहाल आईएएस रेणु राज वायनाड की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।आईएएस रेणु राज के पति का नाम श्रीराम वेंकटरमन है। वह भी एक आईएएस अधिकारी ही हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी।
केरल के मुन्नार में जब रेणु की पोस्टिंग थी। तब इन्होंने अनाधिकृत निर्माण परियोजनाओं और भूमि अतिक्रमण पर रोक लगाया था। इनके इस काम को लेकर इनकी खूब तारीफ हुई थी। इन्हें सख्त अधिकारी के तौर पर देखा जाता है। जो नियमों का पालन करती है। जो नियमों की अवहेलना करते हैं, उनपर ये सख्त कार्रवाई करते हैं। उन्हें कभी बख्शती नहीं हैं।
‘मैं दर्शन से बेहतर हूं…’, Renuka Swamy ने इस साउथ एक्ट्रेस को भेजीं थीं अश्लील तस्वीरें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.